Homeकोरबाकलचुरी पब्लिक स्कूल में क्रॉफ्ट प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न

कलचुरी पब्लिक स्कूल में क्रॉफ्ट प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न

कलचुरी पब्लिक स्कूल में
क्रॉफ्ट प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण सम्पन्न

जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कटघोरा से शिवशंकर जासवाल की रिपोर्ट,

कलचुरी पब्लिक स्कूल कटघोरा में क्राफ्ट प्रतियोगिताओं। एवम अन्य प्रतियोगिताओं को संस्था के प्रिंसिपल श्रीमती मुक्ता जायसवाल , स्कुल प्रबंधक शिवशकर जायसवाल ,मिडिल स्कूल प्रोजेक्ट प्रभारी हेमलता सिदार एवम प्राथमिक स्कूल प्रभारी लता कश्यप द्वारा एक एक कप,कॉपी एवम पेन वितरण किया गया । प्राचार्य ने कहा कि कोरोना काल होने के कारण स्कुल में कोई भी प्रोग्राम नही हो पाया । क्राफ्ट समान को बच्चे अपने अपने घरों से बनाकर लाये हैं । अच्छे उपयोगी सामान प्रस्तुत करने वालों को एक एक कप,कॉपी एवम पेन से पुरस्कृत किया गया । प्रोजेक्ट प्रभारी सिदार मेडम ने कहा कि बच्चे बहुत मेहनत करके यह प्राजेक्ट तैयार किये हैं । इसलिए इसका फल आज मिल गया । और आगे भी मिलता रहेगा ।
यह क्राफ्ट प्रतियोगिता टेक्नीकल विषय से सम्बंधित था जो भविष्य में काम आ सके । सभी प्रतिभागियों को क्रमश प्रथम, द्वितीय एवम तृतीय पुरस्कार से नवाजा गया ।मिडिल स्कूल – क्राफ्ट प्रतियोगिता में कु. चांदनी अजगले, कु रोशनी महंत-अमन यादव, आर्शील अली-कु कल्पना कैवर्त , तत्कालीन लेख स्पर्धाओं में कु चांदनी, आर्शील अली एवम कु रोशनी वार्तालाप स्पर्धा में आर्शील अली एवम कु रोशनी महन्त इसी प्रकार प्राथमिक स्तर में बच्चो द्वारा मिट्टी के बर्तन एवम खिलोना भी प्रस्तुत किया गया । प्राथमिक स्तर में कु आयुषी महन्त , वीर सुर्यवंशी-कु संस्कृति सोनवानी,एवम अमित यादव को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया । सभी बच्चो द्वारा अपने क्राफ्ट से संबंधित विषयों के बारे बोला गया । रद्दी समान से बच्चे उपयोगी सामान बनाकर प्रस्तुत किये । लागत कीमत एवम समान की उपयोगिता भी बताया गया ।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read