जन जन की आवाज छत्तीसगढ़ कोरबा चैतमा से राकेश शर्मा की रिपोर्ट,
छत्तीसगढ़ जिला कोरबा विकासखंड पाली के चेतमा क्षेत्र में लॉकडाउन के चलते सभी देशी व अंग्रेजी शराब दुकानों को 12अप्रैल से बंद किया गया है
, पर आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते जमकर ग्रामीण इलाकों मे अवैध कच्ची शराब की बिक्री की जा रही है, गांव- गांव में महुआ शराब बन और बिक रही है,ग्रामीण इलाकों मे आबकारी विभागीय अधिकारियों के सह पर 150से 200 रूपये प्रति लीटर की दर से अवैध शराब की बिक्री की जा रही है,वहीं आबकारी विभागीय उदासीनता के चलते करोना संक्रम फैलने का खतरा बढ़ने लगा है कोरोना संक्रमण की रोकथाम व बचाव शासन और प्रसासन युद्घ स्तर पर जुटा है,कोरोना संक्रमण लगातार बढ़ रहे पीड़ितों की संख्या को देख जिला प्रसासन 12अप्रेल से 22अप्रेल तक लॉकडाउन करने की घोषणा की गई है,शासन के निर्देश पर 12अप्रेल से सभी शराब दुकानें भी बंद कर दी गई है, मगर आबकारी विभाग की उदासीनता के चलते लगातार ग्रामीण क्षेत्रों में जमकर अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, क्षेत्र के गांव – गांव में अवैध महुआ के शराब बनाए और बेचे जा रहे हैं,ग्राम पंचायत चैतमा के कई वार्डों मे बेखौफ अवैध शराब की बिक्री की जा रही है, सुबह से लेकर देर रात तक शराब लेने वालों की भीड़ जुटी रही है,इसके बावजूद आबकारी विभाग शराब बेचने वालों के खिलापᆬ कार्रवाई नहीं कर पा रही है, वहीं दूसरी ओर रोजाना अवैध शराब विक्रेता लाखों रूपये तक का अवैध शराब खपा रहे हैं। जानकारी के अनुसार यहां रोजाना 150से 200रूपये प्रति लीटर के हिसाब से अवैध शराब ग्राहकों को परोसा जा रहा है, आबकारी विभागीय उदाीनता के चलते रोजाना राज्य शासन को हजारों रूपये का राजस्व का भी नुकसान कर रहे है क्षेत्र में बिक रही अवैध कच्ची शराब की शिकायत लगातार ग्रामीणों द्वारा संबंधित आबकारी विभाग के अधिकारियों से की भी जा चुकी है पर इसके बाजवूद स्थिति जस की तस है,यहां विभागीय उदासीनता के चलते बेखौफ कच्ची शराब की ब्रिकी जारी है,हालांकि पुलिस विभाग द्वारा शिकायत के आधार पर कार्यवाही लगातार की जा रही है, वहीँ अभी पुलिस के ऊपर दोहरा कार्यभार है,पर इसके बावजूद पुलिस के द्वारा समय समय पर कार्यवाही भी की जाती है,पुलिस द्वारा चौक चौराहो पर वाहन चेकिंग भी की जा रही है, पर आबकारी विभाग की उदासीनता समझ से परे है करोनो संक्रमड़ के साये बावजूद शराब की बिक्री और सप्लाई.भी हो रही है कोरोना वायरस की रोकथाम व बचाव के लिए पुलिस द्वारा सभी नगरीय निकायों के चौक चौराहों में बेरिकेट लगाया गया है। साथ ही सभी मुख्यमार्गों से होकर गुजरने वाले राहगीरों की पूछताछ भी की जाती है, बावजूद इसके शाम ढलते ही यहां ग्रामीण इलाकों मे रोजाना बड़ी संख्या में दूर दराज के ग्रामीण शराब लेने पहुंचते है और बड़ी मात्रा में अवैध शराब लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में खपा रहे हैं, जबकि इसकी जानकारी पूरे क्षेत्र वासियों को है, जबकि आबकारी विभाग अनजान हैं, इससे उनकी कार्यशैली भी संदेहास्पद है
जन जन की आवाज़