HomeUncategorizedकप्तान का फरमान मिलते ही जवानों ने आईओसी में संभाली कमान ,फोर्स...

कप्तान का फरमान मिलते ही जवानों ने आईओसी में संभाली कमान ,फोर्स की मौजूदगी में डीजल -पेट्रोल ,गैस की एजेंसियों को हुई आपूर्ति ,इधर एसपी ने चालकों की चौपाल लगाकर हिट एंड रन पॉलिसी को लेकर किया भ्रम दूर ….

कोरबा। एसपी जितेंद्र शुक्ला के निर्देशानुसार पुलिस द्वारा गोपालपुर में ऑयल डिपो के बाहर पुलिस का कड़ा पहरा है। जहां पुलिस अधिकारियों के नेतृत्व में बल तैनात है। पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ जिले के अलावा राज्य के अन्य ज़िले के पेट्रोल पम्प में डीज़ल ,पेट्रोल व एजेंसियों तक रसोई गैस सप्लाई जारी है।

बता दे कोरबा जिले में भी हड़ताल होने से ट्रेलर, ट्रक व बसों के पहिए थम गए हैं। इससे उद्योगों के साथ ही यात्रियों पर भी प्रभाव पड़ रहा है। आज एसपी जितेंद्र शुक्ला ने नए कानून को लेकर फैले अफवाह से परिवहन व्यवस्था प्रभावित होने पर वीडियो व संदेश जारी कर ड्राइवरों से काम पर लौटने की अपील की है। उन्होंने अपील के माध्यम से बताया कि आगामी नये कानून में धारा 106(2) – अगर कोई व्यक्ति के उतावलेपन व उपेक्षापूर्ण कार्य से किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाये। और वह पुलिस या मजिस्ट्रेट को सूचना न दें, तो 10 वर्ष की सजा का प्रावधान है। लेकिन जो चालक एक्सीडेंट के बाद पुलिस में सूचना देते हैं, उनके ऊपर ये धारा लागू ही नहीं होगी । इसलिए अनावश्यक रूप से अफवाह में आकर हड़ताल करना व्यर्थ है।

बस ट्रांसपोर्टरों और चालकों को किया जागरूक

पुलिस कप्तान जितेंद्र शुक्ला ने आज दोपहर ट्रांसपोर्ट नगर बस स्टैंड में बस ट्रांसपोर्टरों और चालकों की मीटिंग ली। जहां उन्होंने नए कानून के बारे में उनको बताते हुए जागरूक किया। चालकों में जो भ्रम की स्थिति थी उनको नए कानून में क्या-क्या प्रावधान है उसके बारे बताया कि एक्सीडेंट के बाद पुलिस को स्वयं या किसी अन्य माध्यम से सूचना देने वाले चालकों पर उक्त कानून लागू नहीं होगा, वह केवल ऐसे चालक जो भाग जाते हैं और सूचना नहीं देते हैं उनपर ही लागू होगा। बस चालकों को कानून के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए जागरूक किया गया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read