HomeUncategorizedकटघोरा : 'शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा', पुलवामा हमले की...

कटघोरा : ‘शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा’, पुलवामा हमले की बरसी पर युवक कांग्रेस व NSUI ने दी जवानों को श्रद्धांजलि.

कटघोरा : ‘शहीदों का बलिदान हमेशा याद रखा जाएगा’, पुलवामा हमले की बरसी पर युवक कांग्रेस व NSUI ने दी जवानों को श्रद्धांजलि.

कोरबा/कटघोरा 14 फरवरी 2024 : पुलवाला हमले को आज पांच साल पूरे हो गए हैं। जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे। जिसे लेकिन युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता के आदेश पर युवक कांग्रेस व एनएसयूआई के कार्यकर्ताओं ने कटघोरा नगर के शहीद वीर नारायण चौराहे पर 14 फरवरी को पुलवामा आतंकी हमले में शहीद होने वाले जवानों को श्रद्धांजलि अर्पित की। युवक कांग्रेस के प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता ने कहा कि हम पुलवामा में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं। हमारे राष्ट्र के लिए उनकी सेवा और बलिदान को हमेशा याद रखा जाएगा।’ जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में हुए आतंकी हमले को बुधवार को पांच साल पूरे हो गए।

एनएसयूआई के अध्यक्ष सौरभ धृतलहरे ने कहा कि पुलवामा आतंकी हमला 14 फरवरी, 2019 को हुआ था। इसे भारत पर हुए सबसे खराब आतंकी हमलों में से एक माना जाता है। इस काले दिन आतंकियों ने 200 किलो विस्फोटकों के लदे वाहन के जरिए केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले को निशाना बनाया। आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए थे, जबकि 35 घायल हुए थे। सीआरपीएफ के काफिले में 78 गाड़ियां थीं, जिसमें 2500 से ज्यादा जवान सफर कर रहे थे। हम सभी पुलवामा आतंकी हमले के वीर शहीदों को शत शत नमन और विनम्र श्रद्धांजलि. भारत की रक्षा को समर्पित उनके इस सर्वोच्च बलिदान के लिए, देश सदा ऋणी रहेगा।

शृद्धाजंलि सभा मे युवक कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष शिवम गुप्ता व एनएसयूआई के अध्यक्ष सौरभ धृतलहरे, संस्कार चौबे, जीतू महंत, चांद खान, अनीश, सागर, साहिल, अखमल, अख्तर, तौकीर, गौतम, हरस, कृष, एल्हम, अखिलेश मिरी, योगेश, धीरज, विक्रम, पिंटू, दिव्यांश, सौरभ, कैफ, अफ्फान,विकास, सुमित,चेतन, रोहित, प्रतीक, पीयूष, सालिम, अमन, चेत्रांश, निलेश, विक्कू, प्रेम, देवकांत, अनुराग, अभिषेक मौजूद रहे।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read