कटघोरा थाना में जिला सदस्य सरपंच सचिव एवं महिला रोजगार सहायक ने ज्योति भूषण के खिलाफ किया शिकायत दर्ज जनपद पंचायत पोड़ीउपरोड़ा अंतर्गत मामला

जन-जन की आवाज कटघोरा
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिला के अंतर्गत कटघोरा थाना के ग्राम पंचायत नगोई बछेरा वि,ख पोडीउपरोडा के जनप्रतिनिधि जिला सदस्य प्रीति कंवर सरपंच एवं सचिव और महिला रोजगार सहायक एवं ग्रामीणों ने 9 फरवरी को कटघोरा थाना जाकर लिखित शिकायत किया है आपको बता दें ग्राम पंचायत नगोई बछेरा मैं विभिन्न योजना अंतर्गत जैसे महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना स्वच्छ भारत मिशन जिला खनिज न्यास डी एम एफ योजना के अंतर्गत कराए जा रहे कार्य सरपंच सचिव यह रोजगार सहायक के मार्गदर्शन में कार्यरत कुली एवं लेबर द्वारा किया जाता है।
जिन्हें नगोई बसेरा के ज्योति भूषण पोर्ते पिता धिरपाल सिंह पोर्ते के द्वारा अनावश्यक अपशब्दों का उपयोग कर गाली गलौज कर, कार्य में बाधा उत्पन्न किया जाता है जिससे कार्य प्रभावित हो रहे हैं। 9 फरवरी को ज्योति भूषण के द्वारा रोजगार गारंटी स्थल में महिला रोजगार सहायक गिरजा प्लस को अपशब्द का उपयोग करके गाली गलौज इनके द्वारा किया गया जिससे वहां कार्यरत मजदूरों ने काम करने को मना कर दिया वहां बहुत वाद विवाद हुआ जिससे ग्राम में अशांति का माहौल बना हुआ है जिला सदस्य के द्वारा ज्योति भूषण को अपने गलती का रोजगार सहायक गिरजा प्लस द से माफी मांगने को कहा गया लेकिन ज्योति भूषण के द्वारा गलती तो स्वीकार कर लिया गया लेकिन माफी नहीं मांगूंगा आप लोगों को जो करना है कर लीजिए कह कर बोला गया