HomeUncategorizedकटघोरा तहसीलभठा वार्ड क्रमांक 2 में 1 सप्ताह से जल प्रदाय बाधित,,...

कटघोरा तहसीलभठा वार्ड क्रमांक 2 में 1 सप्ताह से जल प्रदाय बाधित,, वार्ड वासी भारी परेशान,,

छ,ग कोरबा जिला के कटघोरा नगर पालिका अंतर्गत वार्ड क्रमांक दो तहसील भाठा मे विगत 1 सप्ताह से जल प्रदाय पूरी तरह ठप हो गया है जबकि वार्ड वासियों द्वारा संबंधित नगरपालिका को जल संकट को लेकर सूचित किया जा चुका है बावजूद 1 सप्ताह बीतने को है लोग बूंद बूंद पानी को तेरे को मजबूर है, नगरपालिका के एक कर्मचारी ने बताया कि पाइप लीकेज है जिसके कारण जल प्रदाय होने पर बाधित हो रहा है, वार्ड वासियों ने चेतावनी दी है कि जल्द सुधार नहीं हुआ तो नगर पालिका कार्यालय का करेंगे घेराव,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read