जन जन की आवाज छत्तीसगढ़/ कोरबा
विकास खण्ड पौड़ी उपरोड़ा के ग्राम अमझर (अ) के पीड़ित ग्रामीणों ने कुछ दिनों पहले जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक को अपने समस्या को लेकर शिकायत किए थे शिकायत पत्र में बताया गया था कि पटवारी और कोटवार और गांव के ही रसूखदारों द्वारा पीएम आवास के नाम पर 1 लाख 38 हजार रुपए का गबन किये गये हैं तथा जमीन के सीमांकन नामांतरण नकल के कामों पर रिश्वत की उगाही गांव के रसूखदार व पटवारी कोटवार ने किया है , पीड़ित ग्रामीणों ने गंभीर आरोप लगाए थे।
इस शिकायत से पूर्व भी अनुविभागीय अधिकारी तथा राजस्व शिविर में आवेदन देकर अपनी समस्या का निराकरण की मांग किया गया था जिसके बाद राजस्व निरीक्षक ने गांव में पहुंचकर मामले पर पटवारी कोटवार को फटकार लगाई थी ।
अब पटवारी ,कोटवार द्वारा गांव के रसूखदारों से मिलकर गांव के पीड़ित ग्रामीणों पर दबाव बनाया जा रहा है
और
उनकी शिकायत को वापस लेने के लिए कहा जा रहा है । यही नही अपने ऊपर लगे आरोप से बचने के लिए खुद के ही समर्थकों को जिलाधीश व पुलिस अधीक्षक के पास आरोप को झूठा बताने के लिए षणयंत्रपूर्वक और अपने पटवारी कोटवारी पावर का दुरुपयोग करते हुए गांव में ही सभा पंचायत करके ग्रामीणों की सच्चाई को दबाने के लिए कहा जा रहा है । कोटवार द्वारा पीड़ितों को ली गयी रकम को वापस करते हुए शिकायत को खारिज करने को कह रहे हैं।
पटवारी कोटवार अपने ऊपर लगे आरोपों से बचने के लिए दबाव बनाकर भोलेपन के लाभ उठाकर पीड़ित ग्रामीण व गांव के लोगों से बांकीमोगरा निवासी के ऊपर झूठा आरोप लगाकर शिकायत करवाया गया है । गरीब किसान मजदूर युवाओं के लिए आवाज बन कर संघर्ष करने वाला संगठन को बदनाम करने की साजिश किया जा रहा है जो सही नहीं है। इनके द्वारा भुविस्थापित नेता जिन्होंने ग्रामीणों की सहयोग किया था उनको बदनाम करने की कोशिश की जा रही है ।
पीडित ग्रामीणों को ग्राम के कोटवार द्वारा रिश्वत की ली गयी रकम वापस करने और आनन फानन में जमीन रिकार्ड को दुरुस्त किये जाने के प्रमाण भी सामने आए हैं ।
ऊर्जाधानी सन्गठन के ओर से पटवारी कोटवार सहित शामिल अन्य लोंगो के खिलाफ मामले में उचित कार्यवाही की मांग करने का निर्णय लिया गया जिससे भोले भाले आदिवासी ग्रामीणों पर हो रहे शोषण पर अंकुश लगे और उनको न्याय मिले ।
गजेन्द्र सिंह ठाकुर
क्षेत्रीय संयोजक UBKKS
कोरबा (छ•ग•)
प्रेषक
ललित महिलांगे
जन जन की आवाज़