*उच्चतर माध्यमिक शाला लाफा में भारत रत्न लोह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल के जयंती पर विभिन्न कार्यक्रम,,*

*जन जन की आवाज कोरबा*

भारत रत्न ,प्रथम उपप्रधान मंत्री,गृह मंत्री, लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के 145 वी जयंती के पुनीत अवसर पर शासकीय उच्चतर माध्यमिक लाफा में संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई द्वारा ऑनलाइन श्रृंखला रंगोली व निबंध प्रतियोगिता व गोष्ठी का आयोजन प्राचार्य जीपी बंजारे के संरक्षण निर्देशानुसार कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा के मार्गदर्शन में आयोजन कर याद किया गया ,रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम कु प्रिया9वीं द्वितीय रामा 12वीं तृतीय रीना तो निबंध में प्रथम पदमणी 10वीं द्वितीयरीना यादव11वीं अन्य प्रतिभागियों आकृति,गोदावरी,का सहभगिता रहा ,निर्णायक व्याख्याता राजू लाल चक्रधारी ने निभाई ,सभी प्रतिभागियों को राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा पुरस्कृत किया जावेगा,इस अवसर पर संस्था प्रमुख ने सभी प्रतिभागियों को बधाई व शुभकामना देते हुए आगे भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने का आह्वान किया ,तो चंद्रा जी ने प्रतियोगिता में सहभागिता से छात्रों की प्रतिभा प्रदर्शन के साथ अंतर्निहित गुणों को उजागर करने का अच्छा माध्यम बताया ,साथ ही चंद्रा जी ने उपस्थित जनसमुदाय को राष्ट्रीय एकता का शपथ दिलवाया,सफल आयोजन कराने में दिनेश ,दीपेश, महेंद्र, शुनिल, मुकेश, नंदकुमार, रितेश, अनुग्रह, रूपा, द्रौपती, शारदा, सुप्रिया, पदमणी, आकृति आदि का सराहनीय सहयोग रहा ,इस अवसर पर राजू लाल चक्रधारी, बी एस जगत, डी आर भोषले, गणमान्य नागरिकों में विजय बहादुर, संतराम, शुनिल, सुनाराम, सिंगिराम रितेश, आदि की उपस्थिति रहा,कार्यक्रम का संचालनव आभार प्रदर्शन कार्यक्रम अधिकारी महाबीर प्रसाद चंद्रा ने किया।