HomeUncategorizedआसमान छूती पेट्रोल की कीमत की चुनौती को देखते हुए, दसवीं पास...

आसमान छूती पेट्रोल की कीमत की चुनौती को देखते हुए, दसवीं पास युवक ज्योतिष कुमार साहू ने निकाला जुगाड़….जानिए आप भी

बालोद । आसमान छूती पेट्रोल की कीमत की चुनौती को देखते हुए बालोद के दसवीं पास युवक ज्योतिष कुमार साहू ने जुगाड़ निकाला है। युवक ने अपनी साइकिल को बैटरी से चलने लायक बनाया है। जिसकी बैटरी को एक बार चार्ज करने के बाद लगभग 16 किलोमीटर का सफर तय किया जा सकता है। युवक ने अपने पिता की 15 साल पुरानी साइकिल पर बैटरी लगाकर उसे चला रहा है।

इलेक्ट्रिक बाइक के बारे मे सुनने के बाद उसने यूट्यूब से देखकर जरूरत का समान जुटाया और फिर सायकल मे कुछ मॉडिफाई कर उसे बैटरी से चलने लायक तैयार कर लिया। अब वो आसानी से साइकिल मे सफर करता है। ज्यातिष का ये आविष्कार लोगों को आकर्षित कर रहा है। लोग ज्यातिष के इस प्रयास पर उन्हें बधाई भी दे रहे हैं।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read