जन जन की आवाज की खबर के बाद संबंधित गुमराह करता धोखेबाज फड़ प्रभारी के खिलाफ एसडीएम ने दिए जांच के आदेश, शिकायत सही पाए जाने पर, होगी सख्त कार्रवाई
छ.ग. कोरबा जिला के पोडी ब्लाक के ग्राम पंचायत जडगा में आदिवासी सेवा सहकारी समिति धान खरीदी केंद्र संचालित है जिसमें फड़ प्रभारी नारायण सिंह मरकाम द्वारा ग्राम पंचायत अमझर के दर्जनों किसान को गुमराह कर महीनों से टोकन देने के नाम पर रोजाना चक्कर कटवाता रहा, अंत में कह दिया समय खत्म हो गया, जिससे परेशान होकर किसानों ने एसडीएम कार्यालय आकर धोखेबाज समिति प्रबंधक के करतूतों को अधिकारियों को अवगत कराना चाहा किंतुसंबंधित अधिकारियों का दौरा होने के कारण मुलाकात नहीं हो सका, उसी बीच जन जन की आवाज के रिपोर्टर को अपनी आपबीती सुनाई जिसे उन्होंने अपने वेब पोर्टल चैनल मे प्रमुखता से खबर प्रकाशन किया उसके बाद, एसडीएम श्री संजयकुमार मरकाम जी ने पीड़ितों की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जांच दल का गठन करते हुए, किसानों को गुमराह करता प्रभारी को दिनांक 4 फरवरी को अपने न्यायालय में पेश होने का निर्देश किया है,साथ ही गठित जांच दल को इसी सप्ताह के भीतर संपूर्ण जांच पंचनामा प्रतिवेदन अनु विभागीय कार्यालय पोडीउपरोडा में उपलब्ध कराने को निर्देशित किया है,,
जन जन की आवाज़