पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में क्वाइरैडिंग (Quairading, Australia) नाम का एक कस्बा है. इस कस्बे में काफी किसान रहते हैं और यहां पर किसानी ही लोगों का एक मात्र प्रोफेशन है. कस्बे में कोई डॉक्टर (Doctor job 4 crore rupees salary) नहीं है. लोग यहां इसलिए डॉक्टर के तौर पर नहीं आना चाहते क्योंकि ये शहरों से काफी दूर दराज का इलाका है.
आबादी बढ़ने से नौकरियों की इतनी कमी हो गई है कि एक पोस्ट के लिए लाखों लोग अप्लाई कर देते हैं. बहुतों को फिर निराश होकर लौटना पड़ता है. कम पैसे में ज्यादा पढ़े-लिखे लोग भी नौकरी करने को तैयार हो जाते हैं. नौकरी की मारामारी के बीच दुनिया में कुछ ऐसी भी नौकरियां हैं, जिसमें अच्छा पैसा है, रहने के लिए घर मिलता है, पर उसके बावजूद भी कोई ऐसी नौकरी (Job With 4 Crore Salary and House) को नहीं करना चाहता. ऑस्ट्रेलिया में पिछले साल ऐसी ही एक नौकरी के खूब चर्चे थे. इस नौकरी के लिए 4.8 करोड़ रुपये सैलरी थी, फ्री में रहने के लिए 4 कमरों को महल जैसा घर मिल रहा था, पर कोई इसे करना नहीं चाह रहा था. हालांकि, बाद में नौकरी के लिए कैंडिडेट मिल गया था और ये वेकेंसी भर चुकी है
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार पश्चिमी ऑस्ट्रेलिया में क्वाइरैडिंग (Quairading, Australia) नाम का एक कस्बा है. इस कस्बे में काफी किसान रहते हैं और यहां पर किसानी ही लोगों का एक मात्र प्रोफेशन है. कस्बे में कोई डॉक्टर (Doctor job 4 crore rupees salary) नहीं है. लोग यहां इसलिए डॉक्टर के तौर पर नहीं आना चाहते क्योंकि ये शहरों से काफी दूर दराज का इलाका है. राजधानी पर्थ से 160 किलोमीटर दूर यहां के लोगों को हमेशा डॉक्टर मिलने में दिक्कत हुई है. पिछले साल यानी 2023 में 14 मार्च तक जनरल प्रैक्टिशनर का कॉन्ट्रैक्ट था, जो खत्म हो गया था. पर दूसरा कोई डॉक्टर नहीं मिल रहा था.

जन जन की आवाज़