आकाशीय बिजली की चपेट में आकर दो की मौत,दोनों एक ही परिवार के सदस्य शामिल है

कोरबा जिले में आकाशीय बिजली गिरने से 2 लोगों की मौत हो गई जिस पर एक घटना में एक ही परिवार के दो सदस्य चाचा भतीजा शामिल दूसरी घटना में शहर के बीच तुलसी नगर में एक महिला उसकी चपेट में आकर घायल हो गई वहीं तीसरी घटना ग्रामीण क्षेत्र में बकरी चराने वाले 1 बच्चे की हालत गंभीर बानी हुई है

 बांकीमोंगरा/बांगो कोरबा जिले में आसमान से बिजली गिरने की तीन अलग-अलग घटनाओं में चाचा-भतीजे की मौत हो गई, जबकि दो लोग झुलस गये हैं। एक अन्य बच्चे को बचाने के लिए डायल 112 की टीम हाथियों के झुंड को पार कर घटना स्थल तक पहुंची।

जानकारी के अनुसार बांकी मोंगरा के घुड़देवा में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 35 वर्षीय राम सिंह और 14 वर्षीय भतीजे संदीप की मौत हो गई.
इसके अलावा कोरबा शहर के डीडीएम रोड में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से तुलसी नगर निवासी राधा बाई झुलस गई।

अन्य घटना में बांगो थाना क्षेत्र के लमना में आकाशीय बिजली की चपेट में आने से 8 वर्षीय देवसाय झुलस गया। जिस वक्त यह घटना हुई वह अपने पिता के साथ घर की बाड़ी में बकरी चारा रहा था। गाज गिरने से बच्चे की शरीर और चेहरा झुलस गया। सूचना मिलने पर डायल 112 की टीम गांव के आस-पास 40 हाथियों की झुंड होने के बावजूद मौके पर पहुंची। अपनी जान जोखिम में डालकर बच्चे को बेहोशी की गंभीर हालत में उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती करवाया गया।