बैकुण्ठपुर/राष्ट्र निर्माण एवं नीति निर्धारण में युवाओं की भूमिका सुनिश्चित करने के उद्देश्य से युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा नेहरू युवा केन्द्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के माध्यम से जिला, राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर राष्ट्रीय युवा संसद महोत्सव प्रतियोगिता 2021 का आयोजन वर्चुअल माध्यम से किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रथम चरण में कोरिया जिले से 18 प्रतिभागियों ने पंजीयन कराया था जिसमें से 05 प्रतिभागियों क्रमशः अलिशा शेख, प्रिस कुमार सिंह, बरून कुमार मिश्रा, सीमा कुशवाहा एवं मयंक तिवारी का चयन जूरी द्वारा जिला युवा संसद जिला कोरिया के लिए किया गया था।
वर्चुअल माध्यम से नोडल जिला कोरबा द्वारा 09 जिलों के लिए जोन स्तर पर जिला युवा संसद का आयोजन सम्पन्न हुआ। पाॅच सदस्यीय जूरी के द्वारा स्पष्ट व्यक्तव्य, वैचारिक स्पष्टता, विषय का ज्ञान एवं भाव भंगिमा के आधार पर मूल्यांकित किया गया जिसमें कोरिया जिले से कुमारी अलिशा शेख चिरमिरी को प्रथम एवं प्रिंस कुमार सिंह राष्ट्रीय सेवा योजना स्वयं सेवक शासकीय लाहिडी महाविद्यालय चिरमिरी को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। अलिशा शेख ने शुन्य बजट वाली प्राकृतिक खेती किसानो के लिए वरदान विषय पर तथा प्रिंस कुमार सिंह ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 भारत की शिक्षा में परिवर्तन लायेगी विषय पर सारगर्भित विचार रख कर जूरी मेम्बर को प्रभावित किया। उक्त दोनो विजेता 05 जनवरी 2021 को आयोजित राज्य युवा संसद में वर्चुअल माध्यम से कोरिया जिले का प्रतिनिधित्व करेंगें। दोनो विजेताओं को उनकी शानदार उपलब्धि के लिए जिला युवा अधिकारी श्री पवन कुमार जिला संगठक रासेयो प्रो0 एम0सी0 हिमधर कार्यक्रम समन्वयक संत गहिरा गुरू विश्वविद्यालय सरगुजा अम्बिकापुर डाॅ0 ए0के0 सिन्हा, लाहिडी महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 आरती तिवारी कार्यक्रम अधिकारी डाॅ0 रामकिकंर पाण्डेय एवं एन0वाई0के0 आरती विश्वकर्मा ने बधाई देते हुए राज्य युवा संसद में विजेता बनने की शुभकामनांए प्रेषित की है। जिला संगठक एवं जिला युवा अधिकारी ने श्री उत्तम कश्यप को निर्णायक के रूप में सहयोग प्रदान करने हेतु धन्यवाद ज्ञापित किया है।
जन जन की आवाज़