नईदिल्ली I अंतरिक्ष को लेकर वैज्ञानिक नए-नए रिसर्च करते रहते हैं। अब इसी कड़ी में अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा ने एक बड़ा फैसला लिया है जिसके बारे में जानकर आप हैरान हो जाएंगे। आपके मन में सवाल खड़ा हो रहा होगा कि आखिर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी ऐसा क्या करने जा रही है। दरअसल नासा एक एस्टेरॉयड से अपने डार्ट (DART) अंतरिक्ष यान की टक्कर कराएगा। नासा ने अंतरिक्ष यान को क्रैश करवाने की योजना बनाई है। नासा ने डार्ट का निर्माण डबल एस्टेरॉयड रिडॉयरेक्शन टेस्ट करने के लिए किया है। इस टेस्ट के लिए डार्ट अंतरिक्ष यान को स्पेसएक्स के फाल्कन 9 रॉकेट से 24 नवंबर को सुबह 11.50 बजे छोड़ा जाएगा।
आईए जानते हैं कि आखिर अमेरिकी अंतरिक्ष एजेंसी नासा का यह मिशन क्या है। इस टेस्ट से नासा यह जानने की कोशिश करेगा कि क्या धरती की तरफ कोई खतरनाक एस्टेरॉयड आ रहा है, तो उसकी दिशा में परिवर्तन किया जा सकता है या नहीं। नासा इस तरह का पहला परीक्षण करने जा रहा है।
हर दिन छोटे बड़े एस्टेरॉयड धरती की कक्षा में आते हैं जिनमें ज्यादातर वायुमंडल की घर्षण की वजह से नष्ट हो जाते हैं। लेकिन अंतरिक्ष में कई एस्टेरॉयड हैं जो धरती के लिए खतरनाक साबित हो सकते हैं।
जानिए क्या है ये मिशन
नासा का अंतरिक्ष यान जिस एस्टेरॉयड से टकराने जा रहा है उसका नाम डिमोर्फोस है और बड़े एस्टेरॉयड डिडिमोस की चारों तरफ घूम रहा है जिसकी लंबाई 169 मीटर के करीब है। वैज्ञानिकों ने भरोसा जताया है कि इस टक्कर से एस्टेरॉयड की दिशा और गति दोनों में परिवर्तन होगा। इस एस्टेरॉयड से धरती को कोई खतरा नहीं है।
जानिए कैसे देख सकते हैं नासा के इस मिशन को
नासा टीवी पर DART अंतरिक्ष यान को लॉन्च होते देखा जा सकता है। इसको भारतीय समयानुसार 24 नवंबर को सुबह 11:50 बजे लाॅन्च किया जाएगा। इसकी लॉन्चिंग के लिए पूरे महीने की तैयारी की गई है। अगर मौसम बिगड़ता है, तो इसकी लॉन्चिंग को टाला जा सकता है।
जन जन की आवाज़