रायपुर। लॉकडाउन से बंद लोकल ट्रेनों को जल्द ही हरी झंडी मिल सकती है। नागपुर से बिलासपुर तक जल्द ही लोकल ट्रेनें पटरी पर दौड़ सकती है। इसके लिए बिलासपुर मंडल के परिचालन प्रबंधक ने भी उम्मीद जताई है। उन्होंने बताया कि अगले दस से बारह दिन के भीतर लोकल ट्रेनों के संचालन को लेकर फैसला लिया जा सकता है। लोकल ट्रेनों का संचालक बंद होने के चलते जिलेभर के दैनिक यात्रियों को बड़ी समस्या हो रही है। डोंगरगढ़-राजनांदगांव से रोजाना करीब 2200 यात्री दुर्ग, भिलाई, रायपुर और बिलासपुर तक का सफर अपने कामों को लेकर कर रहे थे। कोरोना नियंत्रित होने के बाद लगभग सभी सुविधाएं शुरु कर दी गई है। लेकिन लोकल ट्रेनों का संचालन अब भी बंद हैं। इसके चलते दैनिक यात्रियों को बड़ी समस्या का सामना करना पड़ रहा है। दुर्ग,भिलाई और रायपुर तक जाने वाले दैनिक यात्री निजी वाहनों का इस्तेमाल करने में मजबूर हैं। लोकल ट्रेनों के संचालन को लेकर कुछ याचिकाएं हाईकोर्ट में दायर हैं। इसी के चलते नागपुर-बिलासपुर मंडल ट्रेनों का संचालन नहीं कर पा रही है। जिस पर अगले सप्ताह फैसला आना है।
लोकल ट्रेनों को शुरु करने की मांग लेकर रेलवे वेलफेयर कम्प्यूटर एसोसिएशन के अध्यक्ष जितेंद्र काथरानी ने बिलासपुर मंडल के परिचालन प्रबंधक के समक्ष अपनी मांग रखी। उन्होंने दैनिक यात्रियों की दिक्कत को सामने रखते हुए ट्रेनों का परिचालन शुरु करने की मांग की। जिस पर प्रबंधक एसएन मुखर्जी ने बताया कि याचिका पर जल्द ही फैसला संभव हैं, आने वाले सप्ताह में ट्रेनों के परिचालन को लेकर फैसला तय है।
जन जन की आवाज़