छ,ग कोरबा जिला के ऐतिहासिक नगरी कटघोरा में देश विदेश में धूम मचाने के बाद नए-नए कलाकारों के साथ आपके नगर कटघोरा में पहली बार आ रहे टीवी सीरियल अकबर बीरबल के कलाकार इंडिया एशिया वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर जादूगर हास्य सम्राट हैरी और उनका रंगीन मायाजाल 150 से भी अधिक हैरतअंगेज कारनामो के साथ एशिया का सबसे छोटा 10 वर्षीय जादूगर जतिन की, हैरतअंगेज जादुई कारनामों की प्रस्तुति दी जाएगी, यह कार्यक्रम ब्रह्मकुमारी प्रजापति आश्रम के तत्वधान में दिनांक 29 अप्रैल दिन शनिवार स्थान मेला ग्राउंड मे संध्या 6: 00 बजे से प्रारंभ की जाएगी, संस्था के कार्यकर्ता बहन कुसुम दीदी ने बताया कि, यह कार्यक्रम देश के कई राज्यों में की जा रही है साथ ही इस कार्यक्रम का मूल उद्देश्य है कि तन्हा मुफ्त सुख शांति एवं आम जनमानस में बढ़ते कुरीतियों को ध्यान में रखते हुए सत्य मार्ग मे चलने को प्रेरित करेगा, कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण दिल्ली का मीना बाजार, जादुई मंदिर, मौत का शिकंजा, खाली हाथों से नोटों की बारिश, रंगीन मायाजाल, इसके अलावा 6 दिनों की राज योग शिविर रखा गया है जो 30 अप्रैल से 6 मई तक की जावेगी, आयोजन करता समिति ब्रह्मकुमारी संस्था द्वारा अपील की गई है कि भारी संख्या में क्षेत्रवासी आकर तनाव मुक्त हैरतअंगेज जादू का लाभ उठाएं,,,
जन जन की आवाज़