रायपुर। पितृपक्ष के अंधविश्वास से निकलकर कांग्रेस ने नवरात्रि के पहले दिन सुबह छत्तीसगढ़ की 90 में से 30 सीटों के लिए प्रत्याशियों की पहली सूची जारी कर दी है। इसके मुताबिक सभी 13 मंत्री फिर चुनाव लड़ेंगे ।किसी की टिकट नहीं कटी। एक मंत्री रूद्र गुरू ने तीसरी बार सीट बदली है। पहले आरंग, अहिवारा और अब नवागढ़ से लड़ेंगे ।
वहीं पहली सूची में एक संसदीय सचिव शिशुपाल सोरी समेत तीन विधायक अनूप नाग, छन्नी साहु खाते गए। जगदलपुर को पेंडिंग रखा गया है। इसे पीसीसी चीफ दीपक बैज के कोटे की माना जा रहा है। वे चित्रकोट से लड़ेंगे। भाजपा की तरह कांग्रेस ने अपने दो मे से एक सांसद को विस लड़ाने का फैसला किया है। बैज 2018 में यहां से जीत चुके हैं।तो दंतेवाड़ा में परिवारवाद के तहत देवती कर्मा के बजाए बेटे को दिया गया है।
जन जन की आवाज़