HomeUncategorizedमतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की ओर से प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष...

मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ की ओर से प्रदेशवासियों को नूतन वर्ष 2023 की हार्दिक शुभकामनाओं के साथ एक छोटा सा टिप्स,,,,,

छत्तीसगढ़ के समस्त मतदाता बंधुओं को नूतन वर्ष 2023 की अनंत शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई साथियों यह वर्ष आप सबके जीवन में सुख शांति समृद्धि वैभव त्याग एवं शालीनता के साथ लोभ भय मुक्त विचारों का संचार हो, अभी वर्तमान में छत्तीसगढ़ के कई जिलों में मध्यावधि पंचायत चुनाव होना है

जिसमें आप सभी ग्रामीण मतदाता जन भय लोग मुक्त मतदान कर अपने ग्राम पंचायतों में सेवाभावी ईमानदार निस्वार्थ भाव से जो आप सबके सुख-दुख का हितेषी हो, ऐसा व्यक्ति का चुनाव करें ताकि, आपको बाद में पछताना ना पड़े, या फिर संविधान द्वारा आपके हक में नोटा का सिंबाल उपलब्ध है उस पर भी बटन दबाकर आप उन बहरूपिया को जवाब दे सकते हैं, साथ ही मीडिया के साथियों से कहना चाहूंगा की आप अपना परिवार व अपना ख्याल रखते हुए आम जनमानस की निर्भीकता पूर्वक आवाज उठाते रहे, कोरोना काल के बाद से वर्तमान समय में काफी परिवर्तन आया है, आप सभी कलम कारों से निवेदन है कि नए वर्ष पर आप सभी अपने संबंधित  जिला जनसंपर्क  कार्यालय को अपने संस्था का लिखित में पी आर ओ जमा कर अवगत कराएं ताकि कोई परेशानी ना हो, साथियों अब जागने का वक्त आ गया है, इस नए वर्ष 2023 के नूतन वर्ष पर, मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन आप सभी मतदाता मीडिया के साथी बंधुओं से अपील करता है कि, अब हम सब अपने लोकतांत्रिक अधिकार के साथ, जाति धर्म से हटकर भय लोभ मुक्त मतदान कर भ्रष्टाचार मुक्त देश प्रदेश निर्माण का संकल्प लें,, साथ ही जरूरतमंदों का मदद करते हुए सामाजिक कार्य करते रहें, एवं नकारात्मक विचारधारा रखने वालो के बीच बैठकर सकारात्मकता के साथ अपनी बात रखते हुए उन्हें मूल धाराओं से जोड़े, एक बार पुनः मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के पूरे प्रदेश वासियों को नूतन वर्ष 2023 की अनंत शुभकामनाओं के साथ हार्दिक बधाई देता है,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read