भारत माता पूजन संस्कार भारती इकाई कटघोरा ने कराई संपन्न,,
पत्रकारों ने भी इसबार बडचढ़कर अपनी भागीदारी निभाई, समिति ने बैठनेकि की थी उत्तम व्यवस्था,,
कोरबा-कटघोरा—– मेला मैदान में संस्कार भारती इकाई द्वारा भारत माता पूजन समारोह का आयोजन किया गया था, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रेमचंद पटेल कार्यक्रम की अध्यक्षता गोपाल वन गोस्वामी संचालक गोपाल हॉस्पिटल, विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल शर्मा , अर्चना अग्रवाल ,लक्ष्मी गर्ग, मुकुंद कुमार , संजय महाराज ,देव महराज, मन्नू राठौर, वीरेंद्र जायसवाल , लक्खू देवांगन उपस्थित रहे।
सभीअतिथियों द्वारा भारत माता की प्रतिमा पर पूजा अर्चना कर महाआरती किया गया ।
उसके पूर्व संस्कार भारती इकाई के सभी सदस्यों द्वारा ध्येय गीत प्रस्तुत किया गया।
मंच पर उपस्थित विधायक पटेल जी का स्वागत हेमंत माहुली प्रांतीय महामंत्री द्वारा किया गया,
शिवशंकर जायसवाल जिला उपाध्यक्ष एवं सी आर देवांगन ,अशोक राठौर द्वारा सभी अतिथियों का टीका रोली लगाकर किया गया।
विधायक ने उद्बोधन ने अपने उद्बोधन में कि संस्कार भारती इकाई द्वारा विगत लंबे समय से भारत माता पूजन समारोह का आयोजन किया जा रहा है इसी कारण हम लोगो को यह अवसर बार-बार मिलता है
कटघोरा का भारत माता मंदिर काफी पुराना है ।और अभी अधूरा बना हुआ है , पता चला है कि छत्तीसगढ़ में कहीं भी भारत माता मंदिर नहीं है यह कटघोरा के लिए गौरव की बात है ।
भारत माता मंदिर परिसर के मंच निर्माण हेतु 10 लाख रुपया देने की घोषणा किया।
लक्ष्मी गर्ग .. अध्यक्ष मातृभूमि सेवा समिति ने कहा कि विगत लंबे समय से भारत माता मंदिर का निर्माण किया जा रहा है।1954 में छग के पहला भारत माता मंदिर है। जिसे पुनः निर्माण किया जा रहा है।और अधूरा भी है।विधायक से निवेदन है कि शीघ्र मंदिर बनवाने में अथक सहयोग प्रदान करे।
विधायक पटेल को संस्कार भारती के प महामंत्री हेमंत माहू, शिवशंकर जायसवाल जिला उपाध्यक्ष द्वारा एक शील्ड देकर भेंट किया गया।
राष्ट्रीय स्तर खिलाड़ी नीलमणि अग्रवाल पिता नारायण अग्रवाल को विधायक पटेल ने शील्ड देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम के पूर्व संस्कार भारती इकाई द्वारा ध्येय गीत प्रस्तुत कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया।
कार्यक्रम के द्वितीय चरण में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया , जिसमें कलचुरी पब्लिक स्कूल द्वारा बस्तरिया डांस,
राजेश डोंगरे द्वारा तंबूरा वादन ,गौरी – गौरा डांस,
इसी प्रकार आत्मानंद स्कूल ,सेंट एनस स्कूल, आई सेट कॉलेज, शासकीय महाविद्यालय, लड़का हाई स्कूल ,अभ्युदय स्कूल धन्य जोशी,शिवन्या जोशी,अध्या साहू द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें छत्तीसगढ सभी लोकनृत्य को प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में हेमंत माहुली कर ,पी एन योगी सी आर देवांगन , एस. एस. जायसवाल ,शिव दुबे , रामकुमारी देवांगन,अभिषेक सोनी ,विनय सिंह, भारत भूषण साहू ,राजकुमार यादव ,भवानी सर, संतोष साहू , , प्रतिमा केवट ,दविंदर कौर अशोक राठौर, हेमलता सीदार ,अनीता चौबे, देव कुमार, राजू दीवान, देव वैष्ण, गीता साहू, संतोष श्रीवास उपस्थित रहे।कार्यक्रम में गोपाल बन गोस्वामी, गोपाल शर्मा ,मुरली साहू लखेश्वर ,शिवानी ज्वेलर्स ,हरि कृष्ण हॉस्पिटल ,नरेंद्र ज्वैलर्स ,रवि डिक्सेना, ए पी सोनोग्राफी, ऋषभ कलेक्शन ,अर्चना अग्रवाल ,केसरी दुकान ,सतनारायण गर्ग, शारदा सुपर बाजार, गणपति टाइल्स, श्याम ट्रेडर्स ,करिश्मा गवर्नमेंट नरेंद्र साहू ,एन जे हॉस्पिटल ,राजेश शर्मा का अथक सहयोग रहा।कार्यक्रम का संचालन विनय सिंह/भवानी गोपाल एवं आभार व्यक्त भारत भूषण साहू ने किया . जोरदार ठंड में भी स्कूली बच्चे रात्रि तक कार्यक्रम प्रस्तुत करते रहे।

जन जन की आवाज़