- नई दिल्ली। G20 समिट में शिरकत करने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन भी नई दिल्ली पहुंच चुके हैं. एयरपोर्ट पर उतरने के बाद बाइडेन सीधे प्रधानमंत्री आवास यानी लोक कल्याण मार्ग पहुंचे. पीएम आवास पर पीएम मोदी और बाइडेन की मुलाकात जारी है. इस दौरान दोनों नेता G20 समिट से इतर द्विपक्षीय वार्ता करेंगे.प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने आधिकारिक एक्स (पहले ट्विटर) हैंडल पर अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन, मॉरीशस के प्रधानमंत्री प्रविंद कुमार जुगनौथ और बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना के साथ अपनी बैठक की पुष्टि की
जन जन की आवाज़