HomeUncategorizedछत्तीसगढ़ में 600 करोड़ रुपए के चावल घोटाले का सनसनीखेज आरोप ,...

छत्तीसगढ़ में 600 करोड़ रुपए के चावल घोटाले का सनसनीखेज आरोप , पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री को लिखा पत्र, CBI जांच की उठाई मांग

रायपुर। छत्तीसगढ़ में चावल घोटाले को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखा है और सीबीआई जांच की मांग की है। रमन सिंह ने टवीट कर कहा, छत्तीसगढ़ के गरीबों की थाली से चावल चुराने वाले दाऊ का भ्रष्टाचार उजागर हो चुका है। प्रदेश में हुए 68,900 मीट्रिक टन चावल घोटाले पर आज केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर सीबीआई जांच की मांग की, जिससे भ्रष्टाचारियों की हकीकत सामने आ सके।

पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कल पीडीएस घोटाले का आरोप लगाते हुए सरकार पर निशाना साधा था।।उन्होंने कहा था कि पीडीएस घोटाला छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा घोटाला है। गरीब के निवाले का चावल छीनने और गरीबों के चावल में डाका डालने का काम कांग्रेस सरकार ने किया है।
डॉ. रमन सिंह ने कहा था कि विधानसभा में इस संबंध में जब आंकड़े प्रस्तुत किए गए तो उसमें पाया गया कि खाद्य विभाग के डेटाबेस में 1.65 लाख मीट्रिक टन चावल और जिले के डेटाबेस में 96 हजार मीट्रिक टन चावल दर्ज है। प्रदेश सरकार को यह बताना चाहिए कि, 68 हजार मीट्रिक टन चावल का यह अंतर क्यों आ रहा है और 600 करोड़ रुपए का चावल कहां गया?

आगे पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने कहा, इस पूरी प्रक्रिया में फूड इंस्पेक्टर को डाटा दर्ज करना था और उसकी जानकारी संचालनालय को देनी थी। फूड इंस्पेक्टर का कहना है कि, पूरे डाटा दर्ज कर संचालनालय को जानकारी दी थी, तो इसका साफ मतलब है कि 1 साल से चल रहा यह पूरा घोटाला संचालनालय की जानकारी में था, लेकिन कार्रवाई नहीं की गई। अब प्रदेश सरकार घपला किए गए 600 करोड़ रुपए की वसूली के लिए सीधे राशन दुकानों और गरीबों को इसका शिकार बना रही है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read