HomeUncategorizedछत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में तेज आंधी के...

छत्तीसगढ़ में मौसम का बदला मिजाज, कई जिलों में तेज आंधी के साथ वज्रपात, बारिश से रात में उजड़ा शिव महापुराण कथा का पंडाल।

बंगाल की खाड़ी में नमी बनने के कारण इस समय पूरे छत्तीसगढ़ का मौसम बदला हुआ है. आसमान में बादल छाने के साथ ही झमाझम बारिश भी हो रही है. बीती रात करीब 12 बजे बादलों के गड़गड़ाहट के बीच जमकर बारिश हुई. इस दौरान आसमान से ओले भी बरसे। आंधी-तूफान के साथ हुई झमाझम बारिश के कारण कई स्थानों पर बिजली चली गई। इससे लोगों को काफी परेशान भी होना पड़ा। दुर्ग-भिलाई के साथ ही इन दिनों पूरे प्रदेश का मौसम बदला हुआ है। मौसम विभाग के मुताबिक, अभी कुछ दिनों तक मौसम का मिजाज इसी तरह का बना रहेगा।

बता दें कि बंगाल की खाड़ी में बने नमी के चलते दुर्ग-भिलाई में रोजाना बारिश भी हो रही है। सुबह से लेकर दोपहर तक तेज धूप पड़ती है। इसके बाद शाम होते ही मौसम में बदलाव आना शुरू हो जाता है। आसमान में बादलों के छाने के साथ ही तेज आंधी-तूफान चलती है। जमकर बारिश भी होती है।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read