HomeUncategorizedछत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन तक बरसेंगे बादल:दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ का...

छत्तीसगढ़ में अगले 2 दिन तक बरसेंगे बादल:दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ का हिस्सा रहेगा प्रभावित, बादल, बारिश, बिजली और अंधड़ की संभावना

रायपुर/छत्तीसगढ़ में आगामी 2 दिनों में पूरे प्रदेश में अंधड़, बारिश और बिजली की आशंका जताई गई है। खासकर दक्षिण छत्तीसगढ़ यानी बस्तर संभाग और मध्य छत्तीसगढ़ यानी रायपुर और दुर्ग संभाग के कई जिलों में तेज अंधड़ के साथ बारिश हो सकती है।
उत्तरी छत्तीसगढ़ यानी सरगुजा संभाग में आकाशीय बिजली गिरने की संभावना ज्यादा है। इसलिए यहां रहने वाले लोगों को अलर्ट किया गया है।मौसम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक एक पश्चिमी विक्षोभ चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण के रूप में पंजाब और उसके आसपास 3.1 से 7.6 किलोमीटर ऊंचाई के बीच बना है। मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि एक द्रोणिका की अनियमित गति दक्षिण छत्तीसगढ़ से दक्षिण तमिलनाडु तक 0.9 किलोमीटर ऊंचाई तक विस्तारित है। जिससे 24 अप्रैल को क्षोभ मंडल के निम्न स्तर पर प्रचुर मात्रा में नमी युक्त अपेक्षाकृत ठंडी हवा आने की संभावना है। यानी ठंडी हवाओं के असर से प्रदेश का तापमान गिरेगा और प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

एचपी चंद्रा ने बताया कि प्रदेश में एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ अंधड़ चलने, वज्रपात होने तथा ओलावृष्टि की संभावना है। जबकि प्रदेश में अधिकतम तापमान में कोई विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है।

आकाशीय बिजली से सुरक्षा के लिए मोबाइल पर रखें ‘दामिनी’ एप

मौसम विशेषज्ञ एचपी चंद्रा ने बताया कि, छत्तीसगढ़ में इन दिनों आकाशीय बिजली गिरने से होने वाली मौत की संख्या बढ़ रही है। इसलिए ऐसे मौसम में अतिरिक्त सतर्कता बरतने की जरूरत है। ऐसी स्थिति में पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय भारत सरकार का ‘दामिनी’ एप लोगों के काम आ सकता है।
आकाशीय बिजली गिरने से पहले ‘दामिनी’ एप लोगों को बाहर निकलने के लिए अलर्ट करता है और साथ ही जिस जगह पर आप मौजूद है, वहां से 40 किलोमीटर दूर तक की रेंज में जिस दिशा में आकाशीय बिजली गिरने की आशंका है। उसका अलर्ट मोबाइल ऐप पर मिलेगा। ऐसे में जहां लाइटिंग की आशंका जताई जा रही है। उस दिशा में जाने से बचें।
एचपी चंद्रा ने कहा, ऐसे मौसम में घर से बाहर न ही निकलें और जब निकलना ज्यादा जरूरी हो या कहीं फंस गए हों तब आकाशीय बिजली से पूरी तरह आपकी जान को सुरक्षित करने में यह ऐप आपकी मदद कर सकता है। मौसम विशेषज्ञ ने एक अपील और की है कि ज्यादातर घटनाओं में देखा जाता है कि लोग बारिश से बचने के लिए पेड़ का सहारा लेते हैं लेकिन जब इस तरह का मौसम हो तब पेड़ के नीचे बिल्कुल खड़े न रहें क्योंकि यहां आकाशीय बिजली गिरने की सबसे ज्यादा आशंका सबसे ज्यादा रहती है।

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read