HomeUncategorizedगोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चेतावनी के बाद, विवादित चौकी प्रभारी नवलसाव को...

गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के चेतावनी के बाद, विवादित चौकी प्रभारी नवलसाव को कोरबा पुलिस प्रशासन ने चौकी घेराव से पहले हटाकर किया विवाद को शांत,,

और

कटघोरा—- छ,ग कोरबा जिला अंतर्गत पसान कोरबी पुलिस चौकी मे पदस्थ लंबे समय से विवाद में रहने वाले चौकी प्रभारी नवल साव को लेकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा 20 अगस्त को कोरबी चौकी घेराव का अल्टीमेटम जिला प्रशासन को दिया गया था जिसको गंभीरता से लेते हुए पुलिस अधीक्षक कोरबा द्वारा तबादले की नई सूची में एस आई नवलसाव का नाम शामिल करते हुए उरगा थाना में स्थानांतरित किया है इस कार्यवाही से गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं में हर्ष व्याप्त है जिला अध्यक्ष गिरिजा सिंह कोराम ने बताया कि इसके पूर्व पसान थाना प्रभारी द्वारा क्षेत्र में लूट खसूट एवं निर्दोषों को प्रताड़ित करना, एवं फर्जी मामला दर्ज करने का भय दिखाकर संबंधित विवादित पुलिस कर्मी द्वारा अवैध वसूली करने से तंग आकर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा थाने का घेराव किया गया था जिस पर कोरबा पुलिस अधीक्षक द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए विवादित थानेदार को हटाया गया था, पुलिस प्रशासन की इस कार्रवाई से क्षेत्रवासी उत्साहित हैं,,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read