HomeUncategorizedकोरबा: ईडी की डर से लापता या फरार राजस्व निरीक्षक चक्रधर सिदार

कोरबा: ईडी की डर से लापता या फरार राजस्व निरीक्षक चक्रधर सिदार

कोरबा/पसान: एक अनसुलझी पहेली, ईडी की डर से लापता या फरार राजस्व निरीक्षक चक्रधर सिदार

कोरबा जिले के पोड़ी उपरोड़ा अनुभाग अंतर्गत तहसील पसान में पदस्थ राजस्व निरीक्षक चक्रधर सिंह सिदार पिछले लगभग 2 से 3 माह से तहसील कार्यालय से लापता है, सिदार को धरती खा गई या आसमान निगल गया ये अनसुलझी पहेली है, राजस्व निरीक्षक कहा है इसकी जानकारी विभाग में किसी के पास नही है ,

वही विश्वस्त सूत्रों की माने तो चांपा-कोरबा-कटघोरा फोरलेन सड़क के लिये भूमि अधिग्रहण मामले में 200 करोड़ से ज्यादा की गड़बड़ी केस मामले में जांच-पड़ताल हेतु ईडी ने राजस्व निरीक्षक चक्रधर सिदार को तलब किया था , जिसके बाद से ही चक्रधर सिदार लापता बताए जा रहे है , हालांकि यह तो जांच का विषय है की सीदार मेडिकल छुट्टी में है, की ईडी की डर से फरार है। पूरे  मामले में पसान तहसीलदार ने बताया की राजस्व निरीक्षक चक्रधर सिंह सिदार छुट्टी में है या लापता है मेरे कार्यालय में इसकी कोई जानकारी नहीं है,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read