कलचुरी पब्लिक स्कूल में
बाल मेंला का आयोजन
छ,ग कोरबा कटघोरा दिनांक 22 नवंबर को कल्चुरी पब्लिक स्कूल कटघोरा में सुबह 10 बजे बाल मेला का आयोजन किया गया।
बाल मेला कार्यक्रम के मुख्य अभ्यागत के केशव मित्तल एल्डरमैन एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं श्रीमती ममता अग्रवाल वार्ड पार्षद , विशिष्ठ अभ्यग्त के रूप में प्रिंसिपल मुक्ता जायसवाल ,उप प्रिंसिपल हेम लता सिदार , उपस्थित रहे।
टीचर अनीता चौबे, ममता जायसवाल, पुस्पा कवर द्वारा अभागतो का स्वागत किया गया।
मंचस्थ अभ्यग्तो द्वारा जवाहरलाल नेहरू एवं गणेश भगवान की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित पूजा अर्चना किया गया ।
उसके बाद बाल मेला का उद्घाटन किया गया ।
उद्घाटन के अवसर पर केशव मित्तल ने कहा की स्कूल में बाल मेला प्रतिवर्ष मनाया जाता है ।छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन भी बनाया गया है ।बहुत खुशी की बात है छोटे स्कूल में इतने अच्छे , इतने बढ़िया कार्यक्रम हो रहा है ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हैं ममता अग्रवाल ने कहा कि प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी बाल में लगा आयोजन किया गया है। छोटे-छोटे बच्चों द्वारा स्वादिष्ट व्यंजन बनाकर लाया गया है । एस एस जायसवाल स्कूल व्यवस्थापक ने कहा की इस प्रकार के कार्यक्रम होने से बच्चो का व्यवसायिक नालेज में विकास होता है
श्रीमती प्राचार्य मुक्ता जायसवाल ने भी कहा कि हमारे स्कूल में हर वर्ष की तरह इस वर्ष बाल मेला लगाया गया। परंतु 14 नंबर को अवकाश होने कारण 22 नंवबर को बाल मेला लगाया गया है। बाल मेला में गुपचुप चाट ,भजिया ,समोसा ,बड़ा आलू गुंडा ,रसगुल्ला, गुजिया दोसा ,भेलपुरी ,चना मसाला एवं अनेक प्रकार के व्यंजन लगाए गए । उप प्रिंसिपल हेमलता सीदार मैडम ने भी कहा कि हमारे छोटे-छोटे बच्चे अनेक प्रकार के स्वादिष्ट व्यंजन के टाल लगाए हैं बाल मेला में व्यावसायिक मानसिक शारीरिक दृष्टि से विकास भी होता है। इस अवसर पर अनीता चौबे, ममता जायसवाल ,पुष्पा कवर,पालक इरफान ,अजय चौहान,सुनीता ,मयंक जायसवाल , काजल, मघु , सुनीता वैष्णव, श्रीमती साहू, पैकरा, राधिका,का अथक सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ मैडम एवं आभार शिवशंकर जायसवाल ने किया।
जन जन की आवाज़