HomeUncategorizedकटघोरा,, हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित..

कटघोरा,, हनुमान जन्म उत्सव के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित..

कोरबा कटघोरा :– हनुमान जयंती के अवसर पर दिनांक 06/04/2023 बृहस्पतिवार के दिन विश्व हिन्दू परिषद की प्रेरणा से सनातन ज्ञान गंगा दर्शन एवं श्री वीर हनुमान कल्याण सेवा समिति के द्वारा राम जानकी मन्दिर, बुधवारी में संगीतमयी सुन्दरकाण्ड पाठ शाम 4 बजे से प्रारंभ होगा जिसमें 51 जोड़े और लगभग 100 की संख्या में सनातनी बैठेंगे।  उसके पश्चात शाम 7 बजे से हिन्दू स्वाभिमान जागरण दिव्य मशाल यात्रा का भी आयोजन किया गया है जो राम जानकी मंदिर से निकलकर महाराणा चौक से होते हुए घंटा घर चौक पहुंचेगा और वहां से पुनः रामजानकी मंदिर में जाकर समापन होगा।

इसी तरह कटघोरा हनुमानगढ़ी मंदिर के अलावा मध्य नगरी हनुमान मंदिर मे भी विशाल हनुमान चालीसा पाठ का आयोजन किया गया है जिसमें एनटीपीसी मानस मंडली द्वारा सुंदरकांड पाठ किया जाएगा साथ ही नगर मे भक्तों की भारीउपस्थित रहेंगी, एवं हनुमान भक्तो द्वारा जय श्रीराम के नारे के साथ नगर भ्रमण की गई,  इसी तरह तहसीलभठा मोहल्ले में हनुमान चालीसा पाठ किया गया,

इस अवसर पर भोग वितरण का भी आयोजन है एवं 11 विशेष अर्चक पुरोहितों का सम्मान किया जाएगा।
इस अवसर पर आप सभी सनातनी बंधुओं से निवेदन है कि अधिक से अधिक संख्या में आकर अपनी सहभागिता प्रदान करें।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read