छ,ग कटघोरा —- सांई सेवा समिति के तत्वधान में कोरबा जिला के कटघोरा नगर स्थित सांई मंदिर प्रांगण में कृष्णा जन्माष्टमी के पवन असर पर प्रदेश स्तरीय डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था,
जिसमें प्रदेश के रायपुर, बलौदाबाजार, सारंगढ़, रायगढ़, जांजगीर चांपा, कोरबा, चंद्रपुर, घरघोड़ा, जसपुर, पामगढ़, बाराद्वार, बिलासपुर, कोरबा, भाटापारा, कुसमुंडा, बाकी मोगरा, करतला, उड़ीसा, छुरी, इस तरह दर्जनों जिले से आये प्रतिभागियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई जिसमें विभिन्न प्रकार के एक से बढ़कर एक नृत्यो का प्रदर्शन किया गया,
जिसमें बेहतरीन प्रस्तुति मयूरी डांस ग्रुप सारंगढ़ ने कृष्ण राधा के रासलीला से संबंधित नृत्य कर प्रथम पुरस्कार अपने नाम किया, साथ ही अन्य प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया, कार्यक्रम इतना रोचक था की दर्शक बरसते पानी में खड़े होकर देखते रहे यह कार्यक्रम रात्रि 9:00 बजे से प्रारंभ की गई थी जिसका समापन प्रातः 7:00 बजे हो सका, निणनायक मंडल मे रामेश्वर पटेल, गणेशराम चंद्रा, हनुमान राजपूत,के बेहतर निर्णय से प्रतिभागियों का चयन कर पुरस्कारों की घोषणा की गई, कार्यक्रम मे उपस्थित सांई परिवार के हनी अग्रवाल, लक्ष्मी गर्ग, राम विशाल जायसवाल, शंकर गर्ग, मृत्युंजय जायसवाल, राजेश शर्मा, घनश्याम अलवानी, रामकुमार साहू, आदित्य साहू, मुरली मनोहर दुबे, रतन आडवाणी, आशा राजपूत, मुकेश गोयल अजय श्रीवास्तव एवं पूरे नगर वासियों का इस कार्यक्रम में विशेष सहयोग रहा,,

जन जन की आवाज़