सीता धार को अतिक्रमण मुक्त करने के लिए टीम गठित,21 मार्च को निरीक्षण

जन जन की आवाज, अररिया, बिहार

फारबिसगंज अनुमंडल परिसर में शनिवार को सीता धार अतिक्रमण मुक्त को लेकर बनी टास्क फोर्स के सदस्यों के साथ एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला की अध्यक्षता में बैठक आयोजित की गई। बैठक में सीता धार अतिक्रमण मुक्त शहर एवं शहर जलजमाव से मुक्त हो इस समस्याओं पर गठित समिति के सदस्यों ने अपने अपने विचार एवं सुझाव से एसडीओ को अवगत कराया। बैठक के उपरांत एसडीओ ने कहा कि सीता धार अतिक्रमण मुक्त के लिए बनी टास्क फोर्स के सदस्यों के द्वारा निर्णय लिया गया है कि आगामी 21 मार्च को टास्क कमेटी के जितने भी सदस्य हैं। वह सभी सीता धार का निरीक्षण करेंगे। निरीक्षण के दौरान समिति के सदस्य स्थल का भी पहचान करेंगे। जिससे बहाव में अवरोध उत्पन्न हो रही है और शहर जल जमाव की समस्या से ग्रसित हो रहा है। एसडीओ ने कहा कि सीता धारा बहाव में अतिक्रमण व निर्माण के कारण हर साल शहर के कई वार्ड बाढ़ से ग्रसित होते हैं। गठित टीम के द्वारा निरीक्षण के दौरान स्थल की भी पहचान की जाएगी और उस पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिससे आने वाले समय 2021 में फारबिसगंज शहर में जलजमाव की समस्या उत्पन्न नहीं हो।

मौके पर जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी पंकज कुमार गुप्ता, एसडीओ सुरेंद्र कुमार अलबेला, डीसीएलआर मो. युनुस अंसारी,अपर एसडीओ रणजीत कुमार,सीओ फारबिसगंज संजीव कुमार, नरपतगंज सीओ प्रवीण कुमार,सीआई प्रमोद कुमार सिंह,सहायक अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग चंद्रशेखर सिंह, सनोज राम, आरसीडी सहायक अभियंता विजय कुमार यादव, सहायक अभियंता भवन निर्माण विभाग अररिया प्रवीण कुमार, मत्स्य जीव संघ प्रखंड अध्यक्ष, नप के उप मुख्य पार्षद कृष्णदेव भगत, बाबुल अंसारी, राम कुमार भगत, धीरज पासवान, आशुतोष पाराशर,जदयू जिला उपाध्यक्ष रमेश सिंह, पवन मिश्रा, रामकुमार भगत, रमेश मेहता, आयुष अग्रवाल, मुखिया प्रदीप देव, वार्ड पार्षद बुलबुल यादव, सीताराम भगत , प्रदीप कुमार देव, शाहजहां शाद सही अन्य गणमान्य उपस्थित थे।