HomeUncategorizedराष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पोड़ीउपरोड़ा,गुरसिया, लमना, कोरबी, के चार सौ...

राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर पोड़ीउपरोड़ा,गुरसिया, लमना, कोरबी, के चार सौ नए मतदाता छात्र-छात्राओं को आईडी कार्ड बेच तिरंगा स्मृति चिन्हों से किया गया सम्मानित,,,

छ,ग कोरबा जिला के विभिन्न हाई सेकेंडरी विद्यालय के 400 नऐ मतदाताओं का राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता जनचेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के संयुक्त टीम द्वारा यह चलित कार्यक्रम का आयोजन किया गया था, जनचेतना के ब्लॉक अध्यक्ष दशरथ कश्यप ने बताया कि,राष्ट्रीय मतदाता दिवस राष्ट्र के प्रति कर्तव्यों को याद दिलाने की दिन है, भारत में राष्ट्रीय मतदाता दिवस हर वर्ष के 25 जनवरी को मनाया जाता है यह दिवस भारत के प्रत्येक नागरिकों के लिए अहम है इस दिन भारत के प्रत्येक नागरिकों को अपने राष्ट्र के प्रत्येक चुनाव में भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए क्योंकि भारत में प्रत्येक व्यक्ति का वोट ही देश के भावी भविष्य की नीव रखता है इसलिए हर एक व्यक्ति का राष्ट्र के निर्माण में भागीदार बनता है,
मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के कार्यक्रम को आगे बढ़ाते हुऐ, सर्वप्रथम पोड़ीउपरोडा हाई सेकेंडरी के सैकड़ों छात्रों को इस सत्र के मतदाता सूची में नाम शामिल होने पर उन्हें आईडी कार्ड बेच कलम देकर सम्मानित किया गया यहा॑ से 10 किलोमीटर दूर पर हाई सेकेंडरी गुरसिया स्थित है, यहां के छात्र-छात्राओं को भी आईडी कार्ड बेच कलम देकर सम्मानित किया गया इसी तरह ग्राम पंचायत लमुना के हाई सेकेंडरी विद्यालय में दर्जनों छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया, अंत में कटघोरा से 55 किलोमीटर की दूरी पर स्थित हाई सेकेंडरी कोरबी संचालित है यहां के सैकड़ों छात्र छात्राओं को बेच आईडी कार्ड पेन देकर सम्मानित किया गया, पहली बार इस तरह के कार्यक्रम से छात्र-छात्राओं का उत्साह देखते बन रहा था, कार्यक्रम में उपस्थित पूर्व जनपद सदस्य वर्तमान सरपंच श्रीमती अविंदा मरकाम ने अपने उद्बोधन में सभी नए छात्र-छात्राएं को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी इस गणतंत्र के चमकते सितारे हैं संविधान ने आप सबको मताधिकार करने का अधिकार दिया है, आज के बाद आप सभी देश के दिशा और दशा बदलने में अहम रोल निभा सकते हैं, आप जाति धर्म से ऊपर उठकर भय, लोभ, मुक्त मतदान करने को संकल्पित है, मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन के कार्यकर्ता विनोद जयसवाल ने कहा कि मतदाता दिवस के इस महा अभियान में आप सभी विद्यार्थी मतदाताओं का हार्दिक स्वागत है आप सभी संविधान के अनुसार लोकतंत्र में मताधिकार कर एक अहम भूमिका निभाने का अवसर प्राप्त हुआ है आप सभी छात्र-छात्राएं राष्ट्र के प्रत्येक चुनावों के लिए भागीदारी की शपथ लेनी चाहिए, साथ ही आप सभी शत प्रतिशत मतदान कराने को अपने शहर कस्बा गांव मोहल्लों में मतदाताओं को प्रेरित करने का भी जिम्मेदारी उठाएं, कार्यक्रम में सभी विद्यालय के प्राचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं ने सहयोग प्रदान करते हुए, मतदाता जन चेतना मीडिया फाउंडेशन छत्तीसगढ़ के इस सम्मान समारोह कार्यक्रम का भूरी भूरी प्रशंसा की, साथ ही संगठन के कार्यकर्ताओं ने 26 जनवरी गणतंत्र दिवस की देश प्रदेश जिले वासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी,,,

 व

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read