भोपालः यदि आप ग्रेजुएशन पास है और सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे है तो खबर आपके लिए ही है। दरअसल, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश में इन दिनों मैनेजर सहित विभिन्न पदों बंपर भर्ती निकली है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट sams.co.in के जरिए 20 फरवरी 2022 तक आवेदन कर सकते हैं।
जारी अधिसूचना के मुताबिक राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन, मध्य प्रदेश के लिए कुल 91 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए है। इसके जरिए फिजियोथेरेपिस्ट के 34 पद, असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर के 23 पद, पब्लिक हेल्थ मैनेजर के 32 पद, कम्युनिटी प्रोसेस कंसल्टेंट के 1 पद, एमआईएस डाटा असिस्टेंट के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।
स्वीकृत पदों के लिए योगयता की बात करें तो असिस्टेंट प्रोग्राम मैनेजर पदों के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से सामाजिक कार्य/ समाज शास्त्र/ सामाजिक विज्ञान में ग्रेजुएशन या एमबीए की डिग्री होनी चाहिए। पब्लिक हेल्थ मैनेजर पद के लिए अभ्यर्थी के पास किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री से साथ कंप्यूटर डिप्लोमा होना चाहिए। अधिक शैक्षणिक योग्यता व इस भर्ती से संबंधित अन्य जानकारी के लिए अभ्यर्थी जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।