कटघोरा भारत माता पूजन समारोह कार्यक्रम 17 जनवरी को,

कटघोरा—  छत्तीसगढ़का इकलौत भारत माता मंदिर प्रतिवर्ष के  अनुसार इस वर्ष भी संस्कार भारती इकाई कटघोरा द्वारा भारत माता पूजन समारोह कार्यक्रम 17 जनवरी को आयोजित किया गया है। इसकी रूपरेखा बनाने हेतु गोपाल मल्टीस्पेलिस्ट में बैठक का आयोजन किया गया। सर्व सम्मति में यह निर्णय लिया गया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक प्रेमचंद पटेल , अध्यक्षता गोपाल गोस्वामी मल्टी स्पेशलिस्ट हॉस्पिटल संचालक एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में गोपाल विश्वकर्मा, मुरली साहू एवं लक्ष्मी गर्ग अध्यक्ष मातृभूमि सेवा समिति उपस्थित रहेंगे। भारत माता मंदिर प्रांगण में शाम 5:00 बजे महा आरती का आयोजन किया जाएगा उसके बाद संस्कार भारती द्वारा कार्यक्रम प्रस्तुत की जावेगी। साय रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया जावेगा। परंतु इस बार सुआ,डंडा, ददरिया, पंथी,देशभक्ति एवं छत्तीसगढ़ी नृत्य भी प्रस्तुत किया जावेगा।
कार्यक्रम के संयोजक *भारत भूषण साहू,नगर संयोजक विनय सिंह, _ जे एस मानसर गुरुजी, सी आर देवांगन गुरुजी, शिवशंकर जायसवाल,
शिव दुबे, भवानी गोपाल,
संतोष श्रीवास, देव वैष्णव, अशोक साहू एवं अन्य लोग भी उपस्थित रहे।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read