कोरबा। 7 सूत्रीय मांगों को लेकर कुसमुंडा क्षेत्र के कबीर चौक के पास रोड पर खदान प्रभावित गांवों के भूविस्थापितों ने गेवरा बस्ती के पार्षद अजय प्रसाद के नेतृत्व में चक्काजाम कर दिया। इससे कुसमुंडा खदान से कोल परिवहन में लगी भारी वाहनों की आवाजाही बंद हो गई। आंदोलन को व्यापारियों व आम लोगों का भी समर्थन मिला। इधर एसईसीएल कुसमुंडा प्रबंधन आंदोलन नहीं टाल पाया तो एक दिन पहले ही लंबे समय से ब्रेक लगे कुसमुंडा मुख्य मार्ग के सड़क मरम्मत का काम फिर से शुरू कर दिया।
एसईसीएल प्रबंधन की आश्वासन देकर गुमराह करने वाली नीति से भूविस्थापितों समेत व्यापारियों व आम लोगों में नाराजगी है। इसे लेकर सोमवार को लोगों में आक्रोश भी देखा गया। कबीर चौक के पास सड़क पर बैठकर लोगों ने चक्काजाम कर दिया। दोनों ओर कोल परिवहन में लगी भारी वाहनों की कतार लग गई। बड़ी संख्या में महिलाएं भी झाड़ू लेकर आंदोलन में शामिल हुईं। सूचना पर कुसमुंडा थाना प्रभारी निरीक्षक लीलाधर राठौर सदल मौके पर पहुंचे। समझाईश पर पार्षद अजय प्रसाद ने कहा कि हर बार आश्वासन देकर आंदोलन टालने के बाद एसईसीएल प्रबंधन मुकर जाता है। इससे लोगों में नाराजगी है। आंदोलनकारियों को एसईसीएल के अफसर समेत प्रशासन व पुलिस के अफसर समझाने में लगे थे।