न्यायधानी में फिरौती के लिये हुए अपहरण व हत्या की गुत्थी को पुलिस ने 6 घण्टे के भीतर ही सुलझा लिया पर उस नाबालिग छात्र को सकुशल बरामद करने में पुलिस चुक गई। 50 लाख की फिरौती के लिये नाबालिक को उसके पड़ोसी ने ही अपने साथियो के साथ मिल कर मौत के घाट उतार दिया। पुलिस ने घटना में शामिल तीनों आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया है। वहीँ इस घटना के बाद नाबालिक के घर मे मातम पसरा हुआ है
जानकारी के अनुसार तारबहार थाना क्षेत्र के डिपूपारा में रहने वाले आसिफ मोहम्मद ऑटो डील का व्यवसाय करते हैं। उनका 16 वर्षीय बेटा रेहान कल शाम से घर से निकला था जो कि रात तक वापस नही आया। अचानक रात 11.30 को किडनैपरों ने रेहान के ही फोन से फोन करके 50 लाख की सुपारी मांगी जिसके बाद फोन बंद कर दिया। परिजनों ने तत्काल तारबाहर थाने को इसकी सूचना दी। अपहरण की सूचना से हड़कम्प मच गया।
मृतक की सीडीआर निकलवाई। सीडीआर के आधार पर संदेही अभिषेक दान को उठाया गया। जिससे पूछताछ में उसने अपने दो साथियों के साथ हत्या की वारदात कबुल कर ली।