HomeUncategorized14 और 15 जून तक दिल्ली, पंजाब सहित इन राज्‍यों में आंधी...

14 और 15 जून तक दिल्ली, पंजाब सहित इन राज्‍यों में आंधी और बार‍िश का अलर्ट, जानें अपने शहर का हाल

Monsoon Update: दिल्ली-एनसीआर में पिछले कुछ दिनों से भयंकर गर्मी और तेज धूप देखने को मिल रही है। मौसम पिछले कुछ दिनों से लगातार अपने तेवर बदल रहा है। यह सिलसिला मंगलवार को भी जारी रहा। सुबह होते ही भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। लोग घर से बाहर निकलना नहीं चा रहे हैं। कभी तेज धूप और लू से लोग काफी ज्यादा परेशान नजर आ रहे हैं। कई शहरों में आंधी- बारिश की भी संभावना जताई जा रही हैं। मौसम विभाग की मानें तो गर्मी से जूझ रहे लोगों को अब राहत मिलने वाली हैं। दिल्ली,पंजाब, बिहार और छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों में आने वाले दिनों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है।

आने वाले दिनों में कैसे रहेगा दिल्ली का मौसम?
दिल्ली-ेएनसीआर के लोगों को बहुत जल्द ही गर्मी से छुटकारा मिलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार, 15 और 16 जून को हल्की बारिश या बूंदाबांदी होने की संभावना है। जबकि 17 और 18 जून को आसमान में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। आईएमडी के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा, 14 और 15 जून तक दिल्ली-एनसीआर, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में गरज या बहुत हल्की बारिश होगी। उन्होंने कहा कि अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 41 डिग्री सेल्सियस के आसपास बना रहेगा। अगले दो दिनों तक अधिकतम तापमान 41-42 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहेगा।

कोलकत्ता की बात करें तो मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान क्रमश: 36 डिग्री सेल्सियस और 24 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है। आने वाले दिनों में यहां भी हल्की बारिश की संभावना जताई जा रही है।

पंजाब में 40 डिग्री सेल्सियस पहुंच जायेगा पारा
राज्य मौसम विभाग के अनुसार, पंजाब के कई जिलों में आज तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच सकता है। कल यानी 14 जून को पंजाब के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई गई है।

बिहार में मौसम होगा सुहावना

बिहार के कई हिस्सों में सोमवार को बारिश देखने को मिली है, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। मौसम विभाग के अनुसार, आज तापमान के 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read