Homeबिहारहरिपुर में हर घर नल जल योजना का हाल बुरा, विभाग की...

हरिपुर में हर घर नल जल योजना का हाल बुरा, विभाग की लापरवाही के कारण शुद्ध पेय जल से वंचित रह गए लोग।

जन जन की आवाज, अररिया, बिहार

अररिया जिला के फारबिसगंज  प्रखंड अंतर्गत हरिपुर पंचायत के सभी वार्डों  में सात निश्चय योजना से बना जलमीनार की टंकी है लेकिन कई महीनों से पानी का सप्लाई बंद है। किसी किसी वार्ड में तो पानी टंकी से खोला भी नही गया है ! करोड़ो की योजना माननीय मुख्यमंत्री जी का लाभ गाँव के लोगो को मिलना मुश्किल शाबित होता दिख रहा है !

पंचायत में कही नल लगा हुआ तो कही ऐसे ही टंकी लगाकर छोड़ दिया गया है ! अगर पानी खोला भी जाता है शुद्ध पेयजल की कोई अहमियत मही होगी क्यूंकि नल के बिना सारा पानी बह जायेगा जिसका कोई उपयोग नही हो पायेगा !

मगर यहां की गरीब जनता की कौन सुने, गरीबों की आवाज सरकार तो दूर अधिकारियों के कानों तक आवाज ही नहीं पहुंच पा रही है, बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने आम लोगों तक पानी पहुँचाने के लिए सात निश्चय योजना के तहत हर घर नल जल पानी पहुंचाने का काम किया है। मगर विभाग के तानाशाह रवैये के कारण धरातल पर योजना विफल साबित हो रही है।

अजय रंजन
अजय रंजन
बिहार ब्यूरो चीफ़ Mobile No- 7461079781

Must Read