सेना भर्ती बहाली के लिए आये अभ्यर्थियों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, ट्रेन रोक कर ट्रैक को अभ्यर्थी कर रहे थे जाम।

 

 

सेना भर्ती बहाली में आए अभ्यर्थियों ने राजधानी ट्रेन सहित कई ट्रेनों को कटिहार जंक्शन पर रोक कर हंगामा किया है। जिसके चलते कुछ देर के लिए स्टेशन पर जहां रेल परिचालन वाधित रही वहीं अफरातफरी का आलम भी बना रहा। इस दौरान अभ्यर्थियों ने गुवाहाटी से नई दिल्ली जानेवाले राजधानी ट्रेन और अन्य ट्रेनो को भी रोक कर हंगामा मचाया। अभ्यर्थियों ने ट्रैक पर बैठ कर रेल आवाजाही को वाधित कर दिया। हंगामा कर रहे अभ्यर्थियों ने कहा कि कल किसी तरह वह लोग कटिहार में जो सेना भर्ती बहाली की परीक्षा हो रही है। उसके लिए आ गए हैं। अब आगे के सफर के लिए उन लोगों के पास पैसा नहीं है। ऐसे में वह लोग राजधानी ट्रेन से ही आगे के सफर करना चाह रहे थे। जिसको लेकर वह लोग राजधानी ट्रेन के ट्रक के सामने बैठकर हंगामा मचाने लगे। बताते चलें कि आज बेगूसराय के लिए बहाली था। अभ्यर्थियों ने वापसी के दौरान हंगामा मचाया। हालांकि बाद में बड़ी संख्यां में पहुंचे रेलवे और सिविल पुलिस ने मिलकर हल्का बल प्रयोग करते हुए भीड़ को हटाया। और ट्रेन को आगे के लिए रवाना कर दिया। इस मामले को लेकर सदर अनुमंडल डीएसपी ने कहा कि स्टूडेंट के साथ उन्हें भी हमदर्दी है। लेकिन कानून को हाथ में लेने की किसी को इजाजत नहीं दी जाएगी। जरूरत पड़े तो गिरफ्तारी भी की जाएगी। जिसके बाद मामला को शांत किया गया।