कोरबा। शहर को जोडऩे वाली कुसमुंडा मुख्य मार्ग पर कोल परिवहन में लगी भारी वाहनों का दबाव रहता है। खम्हरिया के पास मोड़ पर कुसमुंडा खदान से कोयला लोडकर गंतव्य स्थल जाने निकली ट्रेलर क्रमांक सीजी 15 एसी 4681 की सामने से राखड़ लोड हाइवा क्रमांक सीजी 12 बीडी 8857 से भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में दोनों वाहनों के सामने का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो रोड पर उड़ते धूल से कई बार वाहन नजर नहीं आते और इससे ही भिड़ंत हो गई है। चालकों को उड़ते धूल से निजात दिलाने व सड़क हादसों पर अंकुश लगाने रोड पर पानी का छिड़काव जरूरी है। कई बार उड़ते धूल से बचने हड़बड़ी में भारी वाहनों को ओवरटेक करते समय बाइक चालक नियंत्रण खो बैठते हैं और सड़क हादसे का शिकार हो जाते हैं। इन दिनों कुसमुंडा मुख्य मार्ग का फोरलेन का निर्माण कार्य जारी है। चौड़ीकरण के बाद सड़क पर राखड़ पाटने के बाद मिट्टी फिलिंग की जा रही है। सड़क दुर्घटना में घायल दोनों ही भारी वाहन के चालकों को राहगीरों ने अस्पताल पहुंचाया।