HomeUncategorizedपीएम मोदी ने बांदीपुर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, तस्वीरों में...

पीएम मोदी ने बांदीपुर नेशनल पार्क में की जंगल सफारी, तस्वीरों में देखें अलग अंदाज

चामराजनगर (कर्नाटक) (आईएएनएस)| प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को कर्नाटक के बांदीपुर नेशनल पार्क में सफारी की। कैजुअल कपड़े और हैट पहने प्रधानमंत्री मोदी डेढ़ घंटे तक खुली जीप में घूमते रहे और बाघ तथा अन्य जंगली जानवरों को देखा।
अधिकारियों ने बताया कि उनके काफिले में नौ वाहन उनकी जीप के पीछे-पीछे चल रहे थे।
पीएम मोदी ने बांदीपुर परिसर से अपनी सफारी की शुरुआत की और घने जंगलों में लगभग 12 किलोमीटर की यात्रा की। वह बोलगुड्डा पहाड़ी क्षेत्र गए, जहां से बांदीपुर राष्ट्रीय उद्यान का शानदार दृश्य दिखाई देता है।
इससे पहले सुबह एक विशेष हेलिकॉप्टर से वह पठारी नीलगिरी जिले के मेलुकमनहल्ली हेलीपैड पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से बांदीपुर गए।
बांदीपुर नेशनल पार्क में वैश्विक स्तर पर बाघों के प्रमुख आवास के रूप में उभरा है। राज्य में आदर्श आचार संहिता लागू होने के कारण भाजपा नेताओं को पीएम के स्वागत का मौका नहीं मिला। अधिकारियों ने शनिवार रात मैसूरु के मंदाकल्ली हवाईअड्डे पर और रविवार सुबह मेलुकनहल्ली हेलीपैड पर उनका स्वागत किया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read

13:31