Homeदेशतांबे का यह पुराना सिक्का कटेगा तो सभी में बटेगा, 2 करोड़...

तांबे का यह पुराना सिक्का कटेगा तो सभी में बटेगा, 2 करोड़ है कीमत, जानिए पूरा मामला

अमूमन पुरानी चीजों को वाहियात ही समझा जाता है. विशेषकर पुरानी मुद्रा (Old Coins United Kingdom) को तो चलन से बाहर हुआ मानकर उसे घर से ही निकाल फेंकते हैं, क्योंकि वो किसी काम की नहीं रहती है. मैं जिस सच्ची कहानी का जिक्र कर रहा हूं, वह तो मगर एकदम इसके उलट ही बयान करती है. इसके मुताबिक एक बेहद पुराने तांबे के सिक्के की कीमत करीब 2 करोड़ रुपए (World Most Valuable Antique Coins) हो चुकी है.

Read moreछत्तीसगढ़ः प्रदेश में 1292 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की आज पहचान, 14 की मौत

अब इस सिक्के को काटकर कई टुकड़ों में करके उसे बेचने की तैयारियां शुरू हो चुकी हैं. हैरान करने वाली बात यह है कि जब यह सिक्का बिकेगा तो फिर तमाम लोगों में बंटेगा भी. दरअसल यह सिक्का कोई मामूली सिक्का नहीं है. भले ही जमाने पहले इसे चलन से बाहर किया जा चुका हो. यह तांबे का एक पुराना सिक्का है, इसके ऊपर एडवर्ड-8 की तस्वीर मौजूद है. एडवर्ड अष्टम ब्रिटेन के राजा (Edward VIII former King of United Kingdom) थे.

Read   moreजानवर की तरह होती है ऐसे लोगों की जिंदगी जो नहीं करते ये 5 काम, जरूर जान लें

एडवर्ड अष्टम का कार्यकाल बहुत छोटा रहा था. एडवर्ड अष्टम (King of United Kingdom) केवल 11 महीने ही ब्रिटेन के राजा रह पाए थे. जोकि ब्रिटेन के बाकी राजाओं के कार्यकाल की तुलना में बहुत कम समय रहा. एडवर्ड-अष्टम के शासन काल के चलन में न आ सकने वाले, इस तांबे के सिक्के की कीमत 2 करोड़ से ज्यादा बताई जाती है. इसके चार हजार से ज्यादा शेयर तय किए गए हैं. एक शेयर की कीमत एक अनुमान के मुताबिक करीब 5 हजार रूपए होगी. यानी कोई भी शख्स 400 मतलब 10 फीसदी शेयर खरीदने की दावेदारी पेश कर सकेगा.

डेली मेल की एक रिपोर्ट के मुताबिक यह सिक्का सन् 1937 में यानी अब से करीब 85 साल पहले ब्रिटेन की जनता के बीच पहुंचाया जाना था. सिक्का पब्लिक के बीच पहुंच पाता उससे पहले ही ब्रिटेन के राजा एडवर्ड अष्टम (Edward VIII) ने अमेरिका की एक महिला से शादी कर ली, जोकि विधवा थी. उसका नाम वॉलिस सैमसन था. ब्रिटेन के राजा ने सिक्का जारी करने से ठीक एक साल पहले ही यानी सन् 1936 में अमेरिका महिला वॉलिस सैमसन से शादी कर ली थी. लिहाजा शादी के तुरंत बाद ही राजा को अपनी राजगद्दी छोड़ देनी पड़ी. लिहाजा सिक्के को भी जारी नहीं किया जा सका.

सन् 1978 में इस तांबे के सिक्के को 25 लाख में बेच दिया गया था. साल 2019 में इसकी कीमत एक करोड़ 34 लाख से भी ज्यादा हो चुकी थी, अब इस सिक्के का बीमा शोपीस डॉट कॉम ने करवाया गया है. अब इस सिक्के की हिस्सेदारी आठ मार्च को बेची जाएगी. सह संस्थापक ने बताया कि, इस सिक्के का अपना मजेदार इतिहास है. सिक्के की कीमत आईंदा बढ़ भी सकती है. अब से पहले एडवर्ड अष्टम की तस्वीर वाला सोने का एक सिक्का 10 करोड़ रुपए में बिक चुका है. उस सिक्के को ब्रिटेन के ही एक बाशिंदे ने खरीदा था. इसलिए पूरी उम्मीद है कि इस पुराने तांबे के सिक्के की कीमत भी आने वाले समय में जरूर बढ़ेगी.

 

 

Must Read