Homeछत्तीसगढ़कोरबी चौकी का मामला गंभीर मर्ग के मामले में लापरवाही बरतने पर...

कोरबी चौकी का मामला गंभीर मर्ग के मामले में लापरवाही बरतने पर उप निरीक्षक पी एन बघेल निलंबित! कोरबी चोटिया:-

 

छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले अंतर्गत पसान थाना के अधीन कोरबी पुलिस चौकी प्रभारी को एक गंभीर मर्ग के मामले में एवं लेन देन करने की एवज में शिकायत पर मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच में सही पाए जाने पर तत्काल जिला पुलिस अधीक्षक काेरबा अभिषेक मीणा, ने लगभग पिछले 2 साल से कोरबी चौकी में पदस्थ उप निरीक्षक प्रेमनाथ बघेल को प्रभाव से निलंबित कर उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र कोरबा किया गया है,

निलंबित:-

उप निरीक्षक कोरबी चौकी प्रभारी प्रेमनाथ बघेल,

मामला इस प्रकार है कि चौकी कोरबी थाना पसान के मर्ग क्रमांक 32/2020 धारा 174 जा फौ मृतिका कुमारी सुकरिता गोंड पिता महेश राम गोड उम्र 15 वर्ष निवासी दूलापुर पुलिस चौकी कोरबी के द्वारा बरती गई घोर लापरवाही बरतते हुए पदीय दायित्वों के प्रतिकूल एवं संदिग्ध आचरण का परिचय देना प्रथम दृष्टया पाए जाने पर उपरोक्त कृत्य के लिए उप निरीक्षक प्रेमनाथ बघेल, चौकी प्रभारी कोरबी को तत्काल प्रभाव से आदेश जारी दिनांक 8,2,2021 के अपरान्ह से निलंबित किया गया,

निलंबन अवधि में उनका मुख्यालय रक्षित केंद्र कोरबा होगा तथा उसे नियमानुसार वेतन एवं अन्य- अनुशागिक भत्तों की पात्रता होगी,

आपको बता दें कि निलंबित चौकी प्रभारी प्रेमनाथ बघेल, पिछले डेढ़ से 2 वर्ष तक तक गंभीर मामलों में घोर लापरवाही एवं प्रार्थी एवं आरोपी पक्ष से मामले को समझौता कर लंबी चौड़ी लेनदेन करने के आरोप थे जिसकी शिकायतें भी उच्च अधिकारियों को दी गई थी!

सुशील जायसवाल
सुशील जायसवाल
संवाददाता कोरबी चोटिया

Must Read