Homeबिहारकिशोर की प्रतिभा देख जज ने दे दी रिहाई, सिपाही पद पर...

किशोर की प्रतिभा देख जज ने दे दी रिहाई, सिपाही पद पर चयनित है किशोर, महज 13 दिन में पूरी हुई मामले की सुनवाई

जन जन की आवाज, अररिया, बिहार

नालंदा एक किशोर की प्रतिभा से प्रभावित होकर जज मानवेंद्र मिश्रा ने होनहार बच्चे को जीवन संवारने का सुनहरा अवसर दिया है।दरअसल मारपीट से जुड़े मामले में आरोपित किशोर की महज 13 दिन में सुनवाई पूरी कर रिहाई दे दी है। आरोपित किशोर को केंद्रीय चयन परिषद सिपाही के पद पर चयन कर लिया गया है। उसकी मेधा को देखते हुए कोर्ट ने न सिर्फ मुकदमे से रिहाई दी,बल्कि एसपी को निर्देश दिया कि नाबालिग के दौरान किए अपराध का जिक्र उसके चरित्र प्रमाण पत्र में नहीं किया जाए।

अस्थावां थाना क्षेत्र से जुड़े एक मारपीट के मामले में किशोर द्वारा कोर्ट में अपने मेधा के संबंध में सिपाही पद पर चयन होने का प्रमाण पत्र दिया। उन्होंने कोर्ट से आग्रह किया कि मेरे मामले को निष्पादित कर दिया जाए।ताकि भविष्य में मेरी नौकरी पर किसी प्रकार का असर ना आए।

कोर्ट ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बच्चे के भविष्य को देखते हुए इस मामले से आरोपित को बरी कर दिया। इसके पूर्व भी जज मानवेंद्र मिश्रा कई ऐतिहासिक फैसला सुना कर सुर्खियों में रहें हैं।

सुनवाई के दौरान जज ने कहा किशोर न्याय परिषद के प्रधान दंडाधिकारी मानवेंद्र मिश्र के फैसले पर सदस्य उषा कुमारी और धर्मेंद्र कुमार ने भी अपनी सहमति दी। जज श्री मिश्रा ने अपने फैसले में कहा कि बच्चे का स्वभाव होता है कि जब वे माता-पिता व बड़ों को लड़ते देखता है तो वह अपने परिवार के बचाव में सहयोग में स्वत: शामिल हो जाता है। यह बच्चे का यह स्वाभाविक गुण होता है।

 

अजय रंजन
अजय रंजन
बिहार ब्यूरो चीफ़ Mobile No- 7461079781

Must Read