कोरबा। निगम के मुख्य प्रशासनिक भवन साकेत के सभाकक्ष में महापौर राजकिशोर प्रसाद की अध्यक्षता व आयुक्त प्रभाकर पांडेय की विशेष उपस्थिति में मेयर इन काउंसिल की बैठक हुइ। जिसमें शहर का माइक्रो एक्शन प्लान तैयार करने समेत विकास कार्यों को मंजूरी दी गई।
बैठक में निगम के विभिन्न वाहनों एवं निर्माण कार्यो से जुड़ी मशीनरियों के मरम्मत और संधारण कार्य, सभी आठ जोन के वार्डों की नाली, बिल्डिंग, सीमेंट कांक्रीट रोड सीवरलाइन, मरम्मत संधारण मद व पार्षद के कार्यो का वार्षिक दर निर्धारण के साथ अन्य विभिन्न नागरिक सेवाओं व सुविधाओं से जुड़े कार्यो से संबंधित प्रस्तावों पर मेयर इन काउंसिल द्वारा सर्वसम्मति से जरूरी निर्णय लिए गए। बैठक में निगम के एमआईसी सदस्य संतोष राठौर, सपना चौहान, सुनील पटेल, कृपाराम साहू, पालूराम साहू, प्रदीप जायसवाल, फूलचंद सोनवानी, मस्तुल सिंह कंवर, सुनीता राठौर, सुरती कुलदीप समेत निगम के अफसर मौजूद रहे।