कोरबा कटघोरा— आई.सी.आई.सी.आई फाउंडेशन द्वारा विद्यालयों को सोलर लाईट से जोड़ने का एक अनोखा प्रयास किया जा रहा है जिससे कि ग्रामीण आँचल के विद्यार्थियों को शिक्षा में सहयोग मिल सके। इस प्रयास से गर्मी व बरसात हर समय मे शिक्षको तथा विद्यार्थियों को पढ़ने व पढ़ाने में काफी राहत मिल सकेगी ।अभी इस जनपद के 5 ग्राम पंचायत (पिपरिया, लैंगि,पसान, सेन्हा व बैरा ) के 8 विद्यालयों को सोलर लाईट युक्त किया गया है। जिसकी कियान्वयन हेतु आई.सी.आई.सी.आई. कोरबा के डी.ओ. चिरंजीवी साहू ने समस्त विद्यालय प्रशासन व ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के इस सहयोग व स्वीकृति की सराहना की । यह कार्य आई.सी.आई.सी.आई. बैंक के *सी.एस.आर.* मत के अंतर्गत किया जा रहा है।
जन जन की आवाज़