HomeUncategorizedहाथियों के आतंक को लेकर ग्रामीण चोटिया नेशनल हाईवे में 18 सितंबर...

हाथियों के आतंक को लेकर ग्रामीण चोटिया नेशनल हाईवे में 18 सितंबर को करेंगे विरोध प्रदर्शन, देखे विडीओ,,

कोरबा कटघोरा — पोडीउपरोडा ब्लाक के कटघोरा वन मंडल के पसान कैन्दई वन परिक्षेत्र मे विगत छे सात वर्षों से जंगली हाथियों का विचारण हो रहा है जिसमें अब तक हाथियों द्वारा दर्जनों ग्रामीणों का जान लिया जा चुका हैं,

इसके अलावा किसानों के सैकड़ो एकड़ फसलों को हाथियों ने रौंदा डाला है, इन्हीं सब हाथी के उत्पातो  से तंग आकर ग्रामीणों द्वारा चोटिया नेशनल हाईवे में विरोध प्रदर्शन 18 सितंबर की तारीख निश्चित की गई है, जिसमें हजारों की संख्या में प्रभावित क्षेत्रवासी ग्रामीणों का इकट्ठा होने की संभावना देखी जा रहा है , बताया जा रहा है कि अभी जो हाथी का झुंड आया है लगभग 70 से 80 की संख्या में है जो 3 से 4 झुंडों में विभाजित है हाथियों द्वारा अभी जो खेतों में जाकर नुस्कान पहुंचा जा रहा है उस पर किसानों को भारी क्षति हो रही है क्योंकि अभी धान का फसल गर्भ धारण करने की अवधि में हो चुका है, जिसे हाथियों द्वारा रौंदना बहुत ही दुखदाई है, इन्हीं सब समस्याओं को लेकर पूर्व जनपद सदस्य विरेंद्र सिंह मरकाम ने एसडीएम पोडीउपरोडा को ज्ञापन सौपा है जिसमें कहा गया है कि प्रशासन द्वारा जंगली हाथियों पर नियंत्रण नहीं होने के कारण आम जनमानस भारी सदमे में है, जबकि शासन द्वारा पूर्व में एलिफेंट कॉरिडोर को लेकर लेमरू के एरिया को चिन्हित कर पंचायत से प्रस्तावित किया जा चुका है किंतु यह परियोजना ठंडा बस्ता मे है, जबकि केंद्र सरकार द्वारा प्रस्ताव पारित किया जा चुका है बावजूद पिछले कांग्रेस सरकार के गैर जिम्मेदाराना रवैया के कारण जंगली हाथियों के आतंक शिकार होना पड़ रहा है जिसके कारण पूरे क्षेत्र में आक्रोश देखा जा रहा है प्रशासनिक विभागीय कर्मचारी का जंगली हाथियों को नियंत्रित करने में असफल है, जबकी अभी धान का फसल अपनी जवानी मे है, जिसे हाथियों का झुड घुसते ही पूरा सफा चैट हो जाता है, शानस द्वारा क्षतिपूर्ति सांत्वना राशि जो दिया जाता है वह भी नाम मात्र का होता है जिससे किसान की भरपाई हो पाना मुश्किल है, हमारे द्वारा कई बार हाथी की उत्पातो को लेकर अवगत कराया जा चुका है किंतु शासन द्वारा किसानों के हित में कारगर कदम नहीं उठाया गया है, जिसके कारण हमें ना चाहते हुए भी आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ रहा है जिसकी संपूर्ण जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी,,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read