स्वतंत्रता दिवस पर प्रधानमंत्री की नेवता पर पिछड़ी जनजाति बिरहोर समाज के युवा युवतियों ने आसमान में भारा उड़ान, लाल किले से 11वीं बार ध्वजारोहण करते देखा, प्रधानमंत्री जी के इस अद्भुत प्रयास को लेकर किया धन्यवाद,,
कोरबा कटघोरा –पिछड़ी जनजाति के लोगों को प्रधानमंत्री मोदी के अद्भुत प्रयास से जंगल पहाड़ में रहने वाले जनजाति कोरवा बिरहोर समाज के लोगों को चिन्हित कर 15 अगस्त के राष्ट्रीय कार्यक्रम में हवाई जहाज से यात्रा कर नई दिल्ली लाल किला के परेट का आंखों देखा हाल दिखाया गया,
जिसमें कोरबा जिले के सभी ब्लॉकों से पिछड़ी जनजाति के लोगों को कपल में ले जाया गया था जिसमें पोड़ीउपरोड़ा ब्लॉक के ग्राम पंचायत गुडरूमुडा बिरहोर पारा से पूरन बिरहोर व शांति बिरहोर का जाने का सौभाग्य प्राप्त हुआ था पूरन ने बताया कि मैं बहुत खुश हूं किस मुंह से मोदी जी को धन्यवाद दूं, जिन्होंने हमारे जैसे घुमंतू जंगली प्राणियों को हवाई यात्रा कराकर हम दोनों की जीवन को धन्य कर दिया है, हम लोगों ने तो सपने में भी नहीं सोचा था की कभी हवाई जहाज को नजदीक से देख पाएंगे जिस पर चढ़कर आसमान का सैर करने का मोदी जी ने अवसर दिलाया आगे उन्होंने बताया कि यात्रा के दौरान रहने एवं खाने का मन चाहा व्यवस्था किया गया था जिस चीज का हम नाम नहीं सुने थे उन चीजों को देखने खाने का अवसर प्राप्त हुआ, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि मैं जहाज से दिल्ली घूम कर वापस आ चुका हूं साथ ही उन्होंने कहा कि हम जन जातियों को शासन द्वारा भाजपा सरकार बनते ही जनमन योजना के तहत प्रधानमंत्री जी ने हमारे मोहल्ले में 36 आवास स्वीकृत की है जिसका निर्माण कार्य जारी है पूरन ने बताया कि विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा एवं बिरहोर समुदाय के शिक्षित युवक युवतियाँ जो 8 वीं, 12 वीं एवं स्नातक तक पढ़े हैं जो पहले चरण में भर्ती से छूट गये हैं वे सम्पूर्ण दस्तावेजों के साथ परियोजना कार्यालय में अपना आवेदन जमा कर सकते हैं। अंकसूची की छायाप्रति, स्थाई जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाण पत्र का होना अनिवार्य है। इस तरह इन पिछड़ी जनजाति के लोगों को मूलधरा मे जोड़ने के उद्देश्य शासकीय संस्थाओं में रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है, शांति बाई बिरहोर ने कहा कि मुझे सपना सा लग रहा है विश्वास नहीं हो रहा है कि हवाई यात्रा कर हम अपने घर वापस आ चुके हैं मोदी जी की जय हो जिन्होंने यह अवसर प्रदान किया हम सदैव आभारी रहेंगे,,,


जन जन की आवाज़