HomeUncategorizedसावधान चुनावी जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7...

सावधान चुनावी जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत….4 गंभीर…

बिलासपुर// छत्तीसगढ़ के बिलासपुर में जहरीली महुआ शराब पीने से सरपंच के भाई समेत 7 लोगों की मौत हो गई। जबकि 4 की हालत गंभीर है, जिनका सिम्स में इलाज जारी है। हालांकि मौत की असल वजह पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट आने के बाद साफ होगी। वहीं कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए 6 सदस्यीय जांच टीम गठित की है। घटना कोनी थाना क्षेत्र के लोफन्दी की है।

जानकारी के मुताबिक, बुधवार को पहले एक की मौत हुई, फिर दो लोगों की जान गई, तब बीमारी समझकर उनका अंतिम संस्कार कर दिया गया था। फिर शुक्रवार की रात एक साथ चार लोगों की मौत हुई, तब कई दिनों से महुआ शराब पीने की सूचना मिली। मरने वाले सभी एक ही गांव के रहने वाले थे,,

कांग्रेस ने 6 सदस्यीय जांच टीम बनाई

कांग्रेस ने मामले की जांच के लिए पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज के नेतृत्व में जांच टीम गठित की है। विधायक दिलीप लहरिया को जांच टीम का संयोजक बनाया गया है। टीम के सदस्य प्रभावित गांव का दौरा करेंगे। वहां लोगों से चर्चा कर रिपोर्ट तैयार कर प्रदेश कांग्रेस कमेटी को सौंपेंगे।

दिलीप लहरिया विधायक, मस्तूरी संयोजक
अटल श्रीवास्तव विधायक, कोटा सदस्य
विजय केशरवानी पूर्व विधायक, बेलतरा सदस्य
सियाराम कौशिक पूर्व विधायक, बिल्हा सदस्य
रश्मि सिंह पूर्व विधायक, तखतपुर सदस्य
राजेंद्र साहू पूर्व प्रत्याशी, बेलतरा सदस्य

 

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read