सालियाभाठा ग्राम पंचायत में इस बार मतदाताओं ने समाजसेविका अमृता को सरपंच की कुर्सी में बिठाया है, समर्थकोंमे भारी उत्साह,,
अभार
कोरबा पोडीउपरोडा—– त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में पोडीउपैडा के ग्राम पंचायत सालियाभाठा मैं मतदाताओं ने अपने सूझबूझ का परिचय देते हुए इस दफा समाज सेविका अमृता मरकाम पर भरोसा करते हुए अपना जनादेश दिया है, नवनिर्वाचित सरपंच सुश्री अमृता सिंह मरकाम ने बताया कि मैं पूर्व की तरह आम जनमानस के सेवा में खरा उतारते हुए, निस्वार्थ भाव से सेवा करती रहूंगी, जिस तरह मेरे ग्राम पंचायत के मतदाताओं ने मुझ पर भरोसा जताया है उसके लिए मैं रिणी हूं, मैं ग्राम के जनता के साथ हर वक्त खड़ी रहूंगी, साथ ही इस दुलार प्यार विश्वास भरोसे के लिए मैं अंतर मन से आभार व्यापित करती हूं,,

जन जन की आवाज़