HomeUncategorizedसंस्कार भारती इकाई द्वारा कृष्णा जन्माष्टमी कार्यक्रम संपन्न,,

संस्कार भारती इकाई द्वारा कृष्णा जन्माष्टमी कार्यक्रम संपन्न,,

कटघोरा— संस्कार भारती इकाई द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी कार्यक्रम बाजार मोहल्ला में राधा कृष्ण मंदिर प्रांगण में मनाया गया

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में पंडित मुरारी लाल त्रिपाठी , विशिष्ट अतिथि पवन अग्रवाल ..अध्यक्ष अग्रवाल समाज व पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष, भरत पांडेय वरिष्ठ अधिवक्ता, जीवन अग्रवाल, बी पी कश्यप पूर्व एपीओ पोड़ी एवम अध्यक्ष संस्कार भारती कटघोरा उपस्थित थे।


कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान कृष्ण और नटराज पूजन से किया गया। स्वागत उद्बोधन इकाई अध्यक्ष पी एन योगी ने दिया।
§संस्कार भारती का उद्देश्य कथन जे .एस. मानसर ने किया। पंडित मुरारीलाल त्रिपाठी ने अपने उद्बोधन में सनातन संस्कृति की महत्ता को रेखांकित करते हुए इसके संरक्षण पर जोर दिया।पवन अग्रवाल एवम बी पी कश्यप ने अपने उद्बोधन में संस्कार भारती के द्वारा किए जा रहे कार्यों की भूरि भूरि प्रशंसा की । और बोले की इकाई राष्ट्रीय स्तर पीआर अपनी पहचान बना चुकी है ।
कृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम को चार वर्गों में रखे गए थे, जिसमें बाल कृष्ण रूप सज्जा, युगल संवाद, गीता श्लोक वाचन तथा कृष्ण भक्ति आधारित गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति थी।
सभी कार्यक्रमों में नन्हे मुन्ने बच्चों ने अपनी सुंदर प्रस्तुतियों से सबका मन मोह लिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी विजयी प्रतिभागियों को मोमेंटो तथा प्रमाण पत्र से पुरस्कृत किया गया।
इसके अतिरिक्त अन्य समस्त प्रतिभागी बच्चों को सांत्वना पुरस्कार देकर उनका उत्साह किया गया।
प्रस्तुतियों के निर्णायक के रूप में प्रिया दुबे, योगिता चौहान ने अपनी महत्वपूर्ण भूमिका का सफलतापूर्वक निर्वहन किया। संस्कार भारती परिवार ने स्मृति चिन्ह देकर उनका सम्मान किया।
कार्यक्रम का समापन वंदेमातरम गायन तथा प्रसाद वितरण कर किया गया।इस अवसर पर शिवशंकर जायसवाल, भारत-भूषण साहू, राज कुमार यादव, सी आर देवांगन, श्रीमती रामकुमारी
देवांगन ,आर एल भारद्वाज,विनय सिंह, लक्ष्मी गर्ग,कसक दुहलानी, अर्चना जाधव,पंकज दुहलानी , संतोष साहू, आशीष शर्मा, अर्चना जाधव, दविंदर कौर सन्धु, श्रीमती हेमलता सीदार विष्णु शर्मा, आदि उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन शिव कुमार दुबे व भवानी गोपाल ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम के प्रथम विधा बाल कृष्ण स्वरूप सज्जा में 12 प्रतिभागियों ने भाग लिया जिसमें प्रथम अनहद अग्रवाल,द्वितीय दर्श भारद्वाज ने प्राप्त किया। द्वितीय विधा युगल प्रस्तुति संवाद सहित में 4 युगल ने भाग लिया जिसमे प्रथम बानी व विराज एवम द्वितीय स्वर्णिका सिंह व आन्या गर्ग ने प्राप्त किया।तृतीय विधा गीता श्लोक वाचन में पूर्वी गर्ग ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। चतुर्थ विधा कृष्ण भक्ति पर आधारित नृत्य में 26 प्रतिभागियों में प्रथम प्रिंसी, प्रियांशी व कृष्णा के समूह ने एवं द्वितीय स्थान आद्या साहू ने प्राप्त किया।इस तरह कुल 50 प्रतिभागियों ने अपनी प्रस्तुतियाँ दी। आभार प्रदर्शन कार्यक्रम संयोजक राज कुमार यादव ने दिया।

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read