HomeUncategorizedविश्व योग दिवस पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एसपर द्वारा...

विश्व योग दिवस पर प्रजापति ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय द्वारा एसपर द्वारा संचालित कन्या आवासी विद्यालय में कराया राजयोग शिविर का आयोजन,,

कटघोरा– ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय कटघोरा के द्वारा पोडीउपरोडा ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत रामपुर के भारत भवन में संचालित एस्पायर संस्था द्वारा कन्या आवासीय विद्यालय संचालित है जिसमें विश्व योग दिवस के अवसर पर प्रजापति ब्रह्मकुमारी के बहनों द्वारा अध्ययन रत छात्रों को योगासन कराया गया साथ ही साफ सफाई की जानकारी देते हुए योग से स्वस्थ रहने की विभिन्न जानकारी दी गई, वी के आशा बहन ने बताया कि योग विश्व का बहुत पुराना चिकित्सा विधि है उन्होंने कहा कि आज हजारों साल पूर्व इस योग का उत्पत्ति संत महर्षि योगियो ने सिद्धि तप से अपने शरीर को वज्र के समान सिद्ध किया था एक्सपायर संस्था के संचालिका मंजू मैडम ने बताया कि बीते वर्ष इस विद्यालय में 60 बालिका थी जिन्हें 10 महीने पश्चात उनके रूढ़िवादी दिनचर्या से बाहर निकाल कर एक सामान्य माहौल में ढालते हुए 17 छात्रों का कस्तूरबाबालिका आश्रम में भर्ती कराया गया है, शेष छात्रों को उनके ग्रामों में संचालित विद्यालयों में दाखिला दिलाया जा रहा है इस संस्था में प्रवेश के बाद घुमंतू बच्चों को चिन्हित कर उनकी रुचि अनुसार एक सामान्य महल खेलकूद गीत संगीत के माध्यम से बच्चों को पौष्टिक भोजन एवं और अन्य सुविधाओं के तहत रखा जाता है, इस सत्र में 40 बच्चे आवासीय विद्यालय में अध्यनरत है ब्रह्मकुमारी प्रजापति के बहनों द्वारा लगातार विद्यालय में बच्चों को धार्मिक ज्ञानवर्धक जानकारी एवं योग अभ्यास कराया जाता है, योग दिवस की अवसर पर बच्चों द्वारा योग अभ्यास किया गया जिसे कर बच्चों ने खूब आनंद लिया,,,

विनोद जायसवाल
विनोद जायसवाल
जन जन की आवाज़

Must Read